Move to Jagran APP

अधूरी जलापूर्ति योजना का मामला उठा विस में

संसू बरही (हजारीबाग) निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने झारख

By JagranEdited By: Updated: Mon, 08 Mar 2021 08:37 PM (IST)
Hero Image
अधूरी जलापूर्ति योजना का मामला उठा विस में
संसू, बरही (हजारीबाग) : निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने झारखंड विधानसभा में चालू सत्र में शून्यकाल के माध्यम से सदन में बरही के कई महत्वपूर्ण जनसमस्याओं को उठाते हुए उसका निदान का मांग रखा। रविवार को बरही क्वालिटी इन होटल में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। बताया कि वे जनहित के लिए मुखर है और कुछ भी कर सकते है। कहा वर्षों से ठप पेयजलापूर्ति के अलावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में 100 लिफ्ट इरिगेशन, 200 आहार गहरीकरण का भी मांग रखा। वही तिलैया डैम निर्माण के दौरान डीवीसी द्वारा विस्थापित 56 मौजा के विस्थापितों को प्राप्त भूमि का मालिकाना हक एवं उनके भूमि का रसीद निर्गत करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाया हूं। कहा कि इन्हें जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलने के कारण उन्हें जाति, आवासीय जैसी जरूरी प्रमाण पत्र तक नहीं बन पाता, जमीन खरीद - बिक्री भी नहीं होती है। डीवीसी द्वारा बिजली, पानी, सड़क नहीं दी जा रही है, ऐसे में सरकार इस दिशा में कदम उठाने की बात कहीं है। बताया कि बरही विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला कॉलेज नहीं है, इसलिए बरही और चौपारण में एक-एक महिला कॉलेज निर्माण का मांग रखा गया है। वहीं बरकट्ठा विधायक अमित यादव के साथ बरही को जिला बनाने का मांग रखा है। साथ ही बताया कि सदन में पारा शिक्षक, सेविका, जलसहिया व चौकीदार - दफादार की मांग को भी उठाया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिला महासचिव अब्दुल मनन वारसी, उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, मनोहर यादव, छ्ठू गोप, मो. तौकीर रजा, अमित जयसवाल, संजय प्रसाद कुशवाहा, रंजीत निषाद, सतीश निषाद, देवनंदन यादव, टिकू केशरी आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।