Jharkhand News: इचाक में होमगार्ड जवान की पत्नी पर लगा मतांतरण कराने का आरोप, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल
Jharkhand News झारखंड के हजारीबाग में इचाक के असिया गांव में होमगार्ड जवान की पत्नी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद पंचायत भी हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन आरोपियों के घर पर सत्संग के नाम भी भीड़ लगी रहती है।
पीएचसी में होमगार्ड जवान सुधीर की पत्नी है आउटसोर्सिंग सहायक
ग्रामीण बीरबल मेहता, बलराम मेहता, मुखिया मोदी कुमार महतो सहित अन्य ने बताया कि सुधीर कुमार होमगार्ड जवान है। जानकारी के अनुसार, उसकी पत्नी भी इचाक पीएचसी में आउटसोर्सिंग कर्मी के तौर पर काम करती है।पत्नी के साथ-साथ उसके अन्य परिजन भी मतांतरण के कार्य में लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसके खिलाफ विभाग को शिकायत की जाएगी। जानकारी के अनुसार, वह पीएचसी में आने वाली गरीब और अनपढ़ महिलाओं को भी इस सत्संग में बुलाती थी। रविवार को भी उसके घर ऐसे कई लोग पहुंचे थे।क्या कहते हैं ग्रामीण
यह गंभीर विषय है, मेरी पंचायत में सनातन के नाम पर सत्संग के नाम पर मतांतरण का खेल चल रहा था। आरोपी सुधीर कुमार उसकी पत्नी और अन्य अंधविश्वास फैलाते हैं। जांच में यह आरोप सही निकले। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। - मोदी कुमार महतो, मुखिया असिया
आरोपियों ने पूरे गांव का माहौल खराब कर दिया है। इनके घर में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। रोकने पर ये लोग धमकी देते हैं। - बीरबल मेहता, असिया
मेरे जिला परिषद क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत मिली है। इस बाबत जल्द ही बैठक कर निर्णय लूंगी। सुनियोजित साजिश हो रही है। इसे रोका जाएगा। - रेणू देवी, जिला परिषद सदस्य पूर्वी इचाक