Move to Jagran APP

पूर्वी भारत रायफल शूटिग में हजारीबाग को तीन स्वर्ण सहित सात पदक, खेलेंगे नेशनल

संवाद सहयोगी हजारीबाग 11-14 मार्च को बंगाल के आसनसोल में आयोजित छठे पूर्वी भारत 10 व 50

By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 10:56 PM (IST)
Hero Image
पूर्वी भारत रायफल शूटिग में हजारीबाग को तीन स्वर्ण सहित सात पदक, खेलेंगे नेशनल
संवाद सहयोगी, हजारीबाग : 11-14 मार्च को बंगाल के आसनसोल में आयोजित छठे पूर्वी भारत 10 व 50 मीटर रायफल शूटिग प्रतियोगिता में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 12 में 7 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया है। ये सभी सात खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शूटिग प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे।

हजारीबाग को तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक मिले हैं। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में केबी महिला कालेज के रिद्वी और संत कोलंबा के शोभा रानी को 50 मीटर तथा 12 वर्षीय शिखा राणा ने संत आगस्टिन स्कूल छड़वा ने 10 मीटर रायफल में स्वर्ण पर निशाना साधा है। इसके अलावा रजत पर रवि कुमार दास लुपूंग कटकमसांडी 10 मीटर एयर, 12 वर्षीय हंरासज लुपूंग निवासी ने भी रजत पर निशाना साधा है। वहीं रामगढ़ कॉलेज की प्रियंका ने 10 मीटर रायफल में रजत, रोशनी आल्वा 25 मीटर में रजत पर निशाना लगाया है। सभी पदक विजेता खिलाड़ी आकाश स्पो‌र्ट्स शूटिग सेंटर के हैं। यह जानकारी संयुक्त सचिव अरविद राणा ने दी। बताया कि सभी खिलाड़ियों को उनके आगमन पर 15 मार्च को भव्य स्वागत किया जाएगा। बताया कि हजारीबाग से 12 खिलाड़ियों का दल पूर्वी भारत प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय शूटर सुबेदार आकाश व राष्ट्रीय शूटर संदीप की अगुवाई में खेलने गए थे। कुलपति डा. मुकल नारायण् देव व उपायुक्त ने इन्हें शुभकामना देकर विदा किया था।

-----------

सरकार ने दिया पुरानी पेंशन बहाली का आश्वासन, संघ ने जताया संतोष

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : 2003 के विज्ञप्ति पर 2005 में बहाल उन शिक्षकों को भी पुराना पेंशन दिया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर सरकार ने इस दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया है। सरकार के इस कदम के बाद झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने संतोष जाहिर करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया। संगठन के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रसाद राणा ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग रांची द्वारा आयोजित प्रारंभिक शिक्षक चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2003 के आधार पर चयनित प्रथम सूची के शिक्षकों को परिकल्पित तिथि, पुरानी पेंशन तथा सामान्य भविष्य निधि का लाभ माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न वादों में जारी न्यायदेश के आधार पर दिया जाना तय हुआ है। यह संभव संघ के आंदोलन और प्रयास से हुआ है। बताया कि 24 को इस बाबत अधिसूचना जारी कर प्राथमिक शिक्षकों की लम्बे समय से लंबित मांगों को पूरा करने की बात कहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।