Move to Jagran APP

JEE Main Result 2024: झारखंड की प्रेरणा ने लहराया परचम, 99.95 परसेंटाइल लाकर किया नाम रोशन; इसे दिया श्रेय

JEE Main Result 2024 वर्ष 2024 में ली गई जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें टेक्नोविजन सुपर 30 आईआईटी एकेडमी (IIT Academy) जो अपनी शाखा मटवारी चौक स्टेट बैंक के बगल में चल रही है के 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सफल हुई प्रेरणा कुमारी ने शानदार 99.95 परसेंटाइल प्राप्त की है।

By Vikash Singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 13 Feb 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
JEE Main Result 2024: झारखंड की प्रेरणा ने लहराया परचम, 99.95 परसेंटाइल लाकर किया नाम रोशन; इसे दिया श्रेय
संवाद सूत्र, हजारीबाग। वर्ष 2024 में ली गई जेईई मेन (JEE Main) का रिजल्ट प्रकाशित हो गया है। इसमें टेक्नोविजन सुपर 30 आईआईटी एकेडमी (IIT Academy) जो अपनी शाखा मटवारी चौक स्टेट बैंक के बगल में चल रही है, के 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सफल हुई प्रेरणा कुमारी ने शानदार 99.95 परसेंटाइल प्राप्त की है।

प्रेरणा कुमारी संस्थान के 2 साल के फाउंडेशन बैच की विद्यार्थी है। प्रेरणा हजारीबाग के मटवारी निवासी निशांत कुमार की बेटी है। निशांत कुमार पेशे से इंजीनियर हैं। प्रेरणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टेक्नोविजन के गुरुजनों को दी है।

इन लोगों को दिया सफलता का श्रेय

उन्होंने अपनी सफलता में फिजिक्स फैकेल्टी राकेश सर के द्वारा दिया गया मार्गदर्शन को काफी उपयोगी बताया। साथ ही फैकल्टी हेड सह मोटीवेटर डीके सिंह द्वारा दिया गया। टिप्स और ट्रिक्स भी काफी उपयोगी साबित हुई। प्रेरणा ने अपने अच्छे अंक के लिए ऑनलाइन क्लासेस से दूर रहना बताया।

उन्होंने बताया कि उनकी कुछ सहेलियां ऑनलाइन के चक्कर में अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर ली है, क्योंकि अधिकतर ऑनलाइन कोचिंग सिलेबस पूरा नहीं कर पाते हैं। फैकल्टी हेड डीके सिंह ने बताया कि 95 से 99 परसेंटाइल के बीच 26 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। प्रेरणा कुमारी आगे आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में बीटेक (B. Tech) करना चाह रही है।

ये भी पढ़ें: JEE Main result 2024: GGPS बोकारो के विद्यार्थियों ने मनवाया लोहा, 99.33 परसेंटाइल हासिल कर गौरव मिश्रा रहे आगे

ये भी पढ़ें: Champai Soren का बड़ा एलान, झारखंड सरकार 20 लाख परिवारों को देगी घर; बोले- शिकायत मिलने पर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।