Move to Jagran APP

Jharkhand News: हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस रोकने पर बवाल, बीडीओ-सीओ और थाना प्रभारी की गाड़ी के साथ तोड़फोड़; पुलिस अलर्ट

बड़कागांव में महुदी जुलूस व झंडा लेकर दोपहर को सैकड़ों राम भक्त सोनपुरा तो पहुंच गए लेकिन वापस लौटने के दौरान प्रशासन द्वारा रोके जाने पर विवाद बढ़ गया। स्थिति यहां तक पहुंची गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बवाल बढ़ने ग्रामीण भी उग्र हो गए। बीडीओ सीओ थाना प्रभारी समेत चार से अधिक गाड़ियाें में तोड़-फोड़ की गई है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 17 Apr 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
बीडीओ-सीओ समेत चार वाहनों में तोड़फोड, लाठीचार्ज
संवाद सूत्र, बड़कागांव (हजारीबाग)। बड़कागांव में महुदी से रामनवमी जुलूस लेकर मंगलवार दोपहर सैकड़ों रामभक्त सोनपुरा तो पहुंच गए, लेकिन वापस लौटने के दौरान प्रशासन द्वारा रोके जाने पर विवाद बढ़ गया। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ग्रामीण भी उग्र हो गए।

बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी समेत चार से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पथराव हुआ। गांव की दो मचानों को फूंक दिया गया। सीओ के चालक विजय राम समेत आधा दर्जन ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है। सीओ के चालक के सिर पर पत्थर से चोट लगी है।

घटना के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी अरविंद सिंह घटनास्थल पर ही कैंप कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पूरा विवाद 40 साल पुराना है। विवाद की वजह से प्रखंड के महुदी गांव मुस्लिम मोहल्ले से 40 वर्षों से जुलूस नहीं निकाला जा रहा था।

गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया

मंगलवार को ग्रामीण बिना प्रशासन की देखरेख में जुलूस शांतिपूर्वक निकाल कर सोनपुरा गांव मेलाटांड़ पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही बड़कागांव पुलिस प्रशासन महुदी गांव पहुंचकर हरकत में आ गया। गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। बैरीकेडिंग कर दी गई। इसे लेकर ही बवाल हुआ।

अंचलाधिकारी के चालक विजय समेत दर्जनों ग्रामीण घायल महुदी के पुराने रास्ते से ग्रामीण जुलूस को वापस ले जाने की मांग कर रहे थे। काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वे नहीं माने। हल्के बल का प्रयोग किया गया है।- नैंसी सहाय, उपायुक्त हजारीबाग

यह भी पढ़ें-

Jharkhand News: हेमंत सोरेन के गले की फांस बनीं उनकी भाभी, फिर बता दी अंदर की बात; नए बयान से मचेगा सियासी बवाल

Bihar Crime News : पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना, दो बेटियों के साथ पिता ने बनाया संबंध; एक को हुई बच्ची

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।