नक्सलियों का तांडव: भाकपा माओवादियों ने रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर किया हमला, मजदूरों संग की मारपीट; कई वाहनों में लगाई आग
Hazaribagh Naxal Attack झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से नक्सली हमलों की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। बीते गुरुवार को हजारीबाग और चतरा जिले की सीमा पर कठौतिया-शिवपुर रेल लाइन निर्माण में लगी राॅयल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी की शाहपुर पहाड़ी साइट भाकपा माओवादियों ने हमला। इस दौरान इन्होंने मजदूरों के साथ मारपीट की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 13 Oct 2023 09:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हजारीबाग। Jharkhand News: हजारीबाग और चतरा जिले की सीमा पर कठौतिया-शिवपुर रेल लाइन निर्माण में लगी राॅयल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी की शाहपुर पहाड़ी साइट पर हथियार से लैस माकपा माओवादी के नक्सलियों ने बुधवार की रात तीन बजे हमला किया।
नक्सलियों ने मजदूरों संग की खूब मारपीट
इस दौरान आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मजदूरों के साथ मार-पिटाई की। एक घंटे तक तांडव करने के बाद भाकपा माओवादी के नाम का पर्चा छोड़कर चले गए।
हालांकि, पुलिस इसे नक्सली घटना मानने से इनकार कर रही है। पीड़ित मजदूरों के अनुसार, करीब आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश रेलवे कैंप में घुस गए।
हथियार के बल पर मजदूरों से मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।यह भी पढ़ें: Bihar Train Accident: बिहार रेल हादसे के बाद बदले गए कई ट्रेनों के रूट, धनबाद होकर चलीं आठ गाड़ियां; देखें लिस्ट