Move to Jagran APP

उफ... पीकर चढ़ती नहीं! हजारीबाग में बेची जा रही मिलावटी शराब, टॉप कंपनियों की बोतलों में भरा जा रहा है पानी

शराब पीने वालों की परेशानियां कम हुई भी नहीं थी कि अब और एक नई परेशानी उबरकर सामने आ गई है। अब सरकारी दुकानों में मिलावट की शराब की बिक्री की जा रही है। ब्रांडेड शराब की बोतलों को खोलकर उसमें कुछ शराब निकाल ली जा रही है और उसमें पानी भर दिया जा रहा है। इस मामले में जांच हुई तो ये बात निकल कर सामने आई।

By arvind ranaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 12 Nov 2023 06:32 PM (IST)
Hero Image
उफ... पीकर चढ़ती नहीं! हजारीबाग में बेची जा रही मिलावटी शराब
जागरण संवाददाता, हजारीबाग। शराब पीने वालों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उपभोक्ता शराब की दुकानों पर सेल्समैन द्वारा प्रिंट से रेट से अधिक वसूली की मनमानी से परेशान थे। अब एक नई तरह की परेशानी सामने आ गई है। सरकारी दुकानों पर मिलावटी शराब बेची जा रही है।

ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढक्कन खोलकर कुछ शराब निकाल ली जा रही है और पानी डाल दिया जा रहा है। इसके बाद बोतल का ढक्कन लगा सील कर बेची जा रही है। यह शराब पीने पर चढ़ नहीं रही है। सेल्समैन द्वारा पानी मिलाकर शराब बेचने के मामले को उत्पाद विभाग ने संज्ञान में लिया है।

शराब की बोतल में पानी मिलाने का मामला आया सामने

हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित सरकारी शराब दुकान से ब्रांडेड शराब की बोतल में पानी मिलाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि प्रमंडलीय आयुक्त उत्पाद विभाग सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार चौधरी तथा केरेडारी के प्रभारी इंस्पेक्टर नायक ने भी की है।

पूरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग शनिवार को एक्टिव था और दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी की तैयारी की जा रही थी। पानी मिलाकर शराब की बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद उत्पाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।

मिलावटी शराब बेचे जाने के मामले का उजागर जिले में शराब धंधे काम देख रही कंपनी के कर्मियों ने की है। इसके बाद इसकी सूचना सहायक आयुक्त को दी गई।

2022 में इस तरह के मामले आए थे सामने

जिले में पानी मिलाकर शराब बेचे जाने का यह नया मामला नहीं है। 2022 में भी तत्कालीन सहायक आयुक्त संजय कुमार मेहता पर मिलीभगत का भी आरोप लगा था।

रांची से आई जांच टीम ने जिला परिषद चौक स्थित शराब दुकान में शराब में पानी मिलाए जाने की पुष्टि करते हुए शहरी क्षेत्र के प्रभारी तत्कालीन दारोगा अखिलेश कुमार को निलंबित किया था। इस मामले में लीपापोती हो गई और पानी मिलाने वाले तथा इस धंधे में लगे अन्य किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

अगस्त में अधिक रेट पर शराब बिक्री का वीडियो हुआ था वायरल 

अगस्त माह में मूल्य से अधिक दर पर शराब बिक्री को लेकर वीडियो वायरल हुआ था और यह आरोप लगा था कि सरकारी दुकानों से वसूली करने वाले एजेंट विजन हास्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के थे।

इस मामले में भी विभाग ने वसूली करने वाले किसी भी एजेंट पर कार्रवाई नहीं की। अब एक बार फिर इसी कंपनी के कर्मियों द्वारा शराब में पानी मिलाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Bokaro Crime News : ठेकेदार को बदमाशों ने गोलियों से भूना, राजद कार्यालय के पास वारदात को दिया अंजाम; हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: Jharkhand News : जमशेदपुर में पुलिस की टीम पर पथराव, महिलाओं ने भी बरसाए रोड़े; जुए के अड्डे पर मारने गई थी छापा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।