झारखंड में सैकड़ों किसानों की पेमेंट अटकी, बढ़ी पेरशानी; यहां जानें क्या है वजह
Farmers News हजारीबाग के 696 किसानों को धान की दूसरी किस्त का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जिले के धरमपुर गदोखर चेडरा पैक्स से जुड़े किसानों ने डीसी नैंसी सहाय को आवेदन देकर भुगतान करने की मांग की है। राशि का भुगतान नहीं होने पर किसानों में नाराजगी है। कई किसानों को बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे भेजने हैं।
संवाद सूत्र, टाटीझरिया (हजारीबाग)। खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में हजारीबाग के पांच पैक्सों के कुल 696 किसानों को धान की दूसरी किस्त का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जिले के धरमपुर, गदोखर, चेडरा पैक्स से जुड़े किसानों ने डीसी नैंसी सहाय को आवेदन देकर धान का बकाया राशि भुगतान करने की मांग की है।
टाटीझरिया के धरमपुर पैक्स के 31 किसानों का दूसरी किस्त की 7 लाख 78 हजार 984 रुपये व बोनस का 7 हजार 637 रुपये का भुगतान किया जाना शेष है।
चेडरा पैक्स के 114 किसानों का दूसरी किस्त की 32 लाख 49 हजार 628 रुपये व बोनस का 31 हजार 859 रूपये, गदोखर पैक्स के 70 किसानों का दूसरी किस्त की 34 लाख 90 हजार 756 रुपये व बोनस का 34 हजार 223 रुपये, पेटो पैक्स के 183 किसानों का दूसरी किस्त की 61 लाख 69 हजार 41 रुपये व बोनस का 60 हजार 480 रुपये, सिलवार कला पैक्स के 298 किसानों का दूसरी किस्त की 1 करोड़ 37 लाख 61 हजार 483 रुपये व बोनस का 1 लाख 34 हजार 916 रुपये का भुगतान किया जाना शेष है।
इन इलाकों के किसानों का फंसा पैसा
हजारीबाग के धरमपुर, चेडरा, गदोखर, पेटो, सिलवार कला कुल पांच पैक्सों के 696 किसानों का दूसरी किस्त की 2 करोड़ 74 लाख 49 हजार 893 रुपये व बोनस का 2 लाख 69 हजार 116 रुपये फंसा हुआ है। धान बिक्री की राशि का भुगतान नहीं होने पर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है। कई किसानों को बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे भेजने हैं तो किसी को इलाज कराने हैं।
पैसे के अभाव में किसी को समय पर बेटी की शादी नहीं होने की चिंता सता रही है। टाटीझरिया प्रखंड के खंभवा निवासी किसान कैलाशपति सिंह, बेडमक्का निवासी सुरेंद्र कुमार, धरमपुर निवासी बद्री यादव, संतोष यादव, गणेश यादव, रेखा देवी का कहना है कि इस आशा के साथ उसने पैक्स में धान बेचा था कि बाजार से अधिक राशि मिलेगी, लेकिन पैसे आने के इंतजार में वह कर्जदार बनकर बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
Hemant Soren: हेमंत सोरेन को एक और बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने इस मामले में खारिज की याचिका
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का कैसे उठाएं लाभ? यहां मिल जाएगा पूरी अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का कैसे उठाएं लाभ? यहां मिल जाएगा पूरी अपडेट