Jharkhand ED Raid: झारखंड के इस अधिकारी पर नकेल की तैयारी! रेड के बाद खुली पोल, जमीन से जुड़ रहा कनेक्शन
Jharkhand ED Raid प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में हजारीबाग सदर अंचल के अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह का नाम भी शामिल है। रांची स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी हुई। दरअसल उनके दामन पर भी जमीन हेराफेरी का दाग रहा है। वह जहां भी अंचलाधिकारी रहे विवादों में बने रहे। शशि भूषण सिंह सदर अंचल से पहले कटकमदाग और उसी समय चुरचू प्रखंड के भी अंचलाधिकारी रह चुके हैं।
जागरण संवाददाता, हजारीबाग। Jharkhand ED Raid प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में हजारीबाग सदर अंचल के अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह का नाम भी शामिल है। रांची स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी हुई। दरअसल, उनके दामन पर भी जमीन हेराफेरी का दाग रहा है।
वह जहां भी अंचलाधिकारी रहे, विवादों में बने रहे। शशि भूषण सिंह सदर अंचल से पहले कटकमदाग और उसी समय चुरचू प्रखंड के भी अंचलाधिकारी रह चुके हैं।
200 एकड़ जमीन की हेराफेरी का आरोप लगा था
जहां भी गए उनके कार्यकाल में उन सभी जमीनों की जमाबंदी और म्यूटेशन हो गया, जिस पर विवाद चल रहा था। कटकमदाग में करीब 200 एकड़ जमीन की हेराफेरी का आरोप उन पर लगा था।करोड़ों रुपये लेनदेन को लेकर दर्जनों लोगों ने संबंधित विभाग को शिकायत पत्र लिखे थे। इसके बाद उम्मीद थी कि उनका स्थानांतरण हजारीबाग से कहीं बाहर हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने विवादित अंचलाधिकारी को सदर अंचल हजारीबाग का प्रभार दे दिया।
ये भी पढ़ें-
Jharkhand News: '77 साल से शरणार्थी...', CAA लागू होते ही झारखंड के इस शहर के लोगों की बदली किस्मत
बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं... झारखंड के इन शहरों में चली ताबड़तोड़ छापामारी, लाखों रुपये वसूले गए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं... झारखंड के इन शहरों में चली ताबड़तोड़ छापामारी, लाखों रुपये वसूले गए