पहली Raid में ही तय हो गई थी गिरफ्तारी की पटकथा, नगदी ने बढ़ाई मुश्किलें, इजहार का कुछ ऐसा रहा फर्श से अर्श तक का सफर
कोयला व्यापारी इजहार अंसारी को ईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। तीन मार्च को इजहार के ठिकानों पर छापामारी की गई थी और तभी से गिरफ्तारी की पटकथा तय हो गई थी। नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों का करीबी बताया जाने वाला इजहार की तस्वीर बीते एक दशक में बदली है। कभी वह एक कांटा घर में मजदूर के रूप में काम करता था।
संसू, हजारीबाग। नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों से मधुर संबंध रखने वाले कोल व्यवसायी इजहार अंसारी की गिरफ्तारी की पटकथा तीन मार्च 2023 को ईडी की छापेमारी में तय हो गई थी, जब इजहार अंसारी के घर से एक दो नहीं, बल्कि तीन दर्जन से अधिक मुखौटा कंपनियों में करोड़ों के निवेश की मिली जानकारी थी।
इजहार को ईडी ने किया था समन
तीन करोड़ से अधिक की नगदी बरामद किया जाना भी इनके लिए कई सवाल खड़े कर दिए थे। छापे में प्राप्त जानकारी और साक्ष्य को लेकर 16 जून का ईडी ने इजहार अंसारी को समन दिया था।
जांच के दौरान इजहार अंसारी से जुड़े होटल, सेल कंपनियां, स्कूल, बीएड कालेज, पेट्रोल पंप, रिसोर्ट सहित अन्य के मिले दस्तावेज की भी जानकारी ली गई थी।
24 घंटे तक चली ईडी की छापामारी
जानकार बताते है कि चरही के इंदिरा में इजहार अंसारी की पुश्तैनी मकान है। वह एक सामान्य कृषक परिवार से आते हैं। छह भाई हैं। अंसारी के दो बेटे भी है।अंसारी का सरकारी महकमा में धमक का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके बेटे की शादी में राज्य के बड़े अफसर, नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।
छापामारी को मार्च में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल से जोड़कर कर देखा जा रहा था। 24 घंटे तक चली छापामारी चली थी।कोल व्यवसायी इजहार का हजारीबाग स्थित मिल्लल कॉलोनी में आलीशान बंग्ला है। मंगलवार को जब दूसरी बार छापामारी हुई, तो उनके मिल्लत कालोनी स्थित आवास में सन्नाटा पसर गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।