Jharkhand News: कांग्रेस विधायक अंबा को लेकर ED का बड़ा खुलासा, पिता-भाई के नाम पर नौ कंपनियां; चर्चा में बालू कारोबार भी
हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रे विधायक अंबा प्रसाद के रांची और हजारीबाग स्थित 17 ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को ताबड़तोड़ छापामारी की। इस दौरान पिता-भाई के नाम पर नौ कंपनियां होने का पता लगा। इतना ही नहीं पता चला कि बड़कागांव में अवैध रुप से आठ से दस बालू डंप संचालित हैं। बड़कागांव में मुखौटा कंपनी के नाम पर बालू की भी तस्करी हो रही है।
संसू, हजारीबाग। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके करीबी और मामा पिता के साथ साथ भाई के नाम से संबंधित नौ विभिन्न कंपनियां केवल मुखौटा कंपनी है या फिर सच में ये काम करती हैं। ईडी की रेड में यह भी जांच का केंद्र बना रहा।
इन कंपनियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए
ईडी के जांच में पदाधिकारियों ने हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अस्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले है।
माता-पिता और भाई अंकित राज के साथ विधायक अंबा प्रसाद।
ईडी को मिली कई मुखौटा कंपनियों की जानकारी
इनमें अधिकतर कपंनियों 2012 और 2015 के बाद बना है। 2009 में योगेंद्र प्रसाद विधायक थे। 2014 में निर्मला देवी और फिर 2019 में बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ने जीत दर्ज की।सूत्रों की मानें तो ईडी को कई मुखौटा कंपनियों की जानकारी मिली है, जो विधायक परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। 17 स्थानों पर छापामारी के पीछे एक सच यह भी है। इनमें कई कपंनियां सीधे विधायक के भाई अंकित से जुड़ी है, तो कई कपंनियों में योगेंद्र साव व अन्य का पार्टरनशिप है।छापामारी के दौरान मौजूद ईडी की टीम।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।