पत्नी जाना चाहती थी मायके, नाराज पति ने बाइक कुएं में डालकर लगाई छलांग; बचाने गए जुड़वा भाई समेत 5 की मौत
चरही के सड़वाहा गांव में नव वर्ष के जश्न के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। पत्नी के मायके जाने की जिद से नाराज पति ने बाइक को कुएं में डालकर आत्महत्या कर ली। उसे बचाने गए दो सहोदर भाई समेत चार युवकों की भी कुएं में दम घुटने से मौत हो गई। सभी तैराक थे लेकिन कुएं में फैली गैस की वजह से बाहर नहीं निकल सके।

संवाद सूत्र, चरही (हजारीबाग)। नव वर्ष के जश्न के बीच चरही के सड़वाहा गांव से मातम भरी खबर सामने आई है। यहां पत्नी के मायके जाने की जिद से नाराज पति ने बाइक को कुएं में डालकर उसमें छलांग लगा दी।
सबसे अफसोजनक बात यह है कि सूचना पर जान बचाने पहुंचे दो सहोदर भाई समेत चार युवकों की भी मौत कुएं में दम घुटने से हो गई। जान बचाने के लिए कूदे चारों युवक तैराक थे, लेकिन कुएं में फैली गैस की वजह से बाहर नहीं निकल सके।
कुएं में एक ही साथ पांच युवकों की डूबने से मौत हो जाने की खबर के बाद कोहराम मच गया। घटना दिन के करीब एक से दो के बीच की है। पत्नी से नाराज होकर जान देने वाला युवक सुंदर करमाली है।
वहीं, उसे बचाने के क्रम में अपनी जान गंवाने वाले युवक सड़वाहा के ही 25 वर्षीय सूरज भुइयां पिता महावीर भुईयां, 24 वर्षीय राहुल करमाली पिता स्व. रवि करमाली, सहोदर भाई 20 वर्षीय विनय करमाली और 22 वर्षीय पंकज करमाली पिता गोपाल करमाली हैं।
आनन- फानन में ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सीढ़ी लगाकर शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर चरही थाना की पुलिस ने एंबुलेंस से सभी की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव मेडिकल कालेज में पड़े हुए थे।
खबर फैलते ही गांव में मचा कोहराम
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और अंग्रेजी नव वर्ष की खुशियां मातम में बदल गई। पूरा क्षेत्र में कोहराम मच गया और जो जहां था, वहां से कूदते फांदते घटनास्थल पहुंच गया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि सुंदर करमाली पिता ईश्वर करमाली और उसकी पत्नी के बीच से झगड़ा मायके जाने को लेकर प्रारंभ हुई। सुंदर करमाली की पत्नी रूपा देवी नए वर्ष में अपनी मायके जाना चाहती थी।
सुंदर नहीं जाना चाहता था। बात बिगड़ गई और वह नाराज होकर घर के सामने हीं बनी कुआं में अपनी स्प्लेंडर प्रो को सामने के कुआं में गिरा कर खुद डूब गया। पत्नी और परिजन हल्ला मचाए तो पूरा गांव दौड़ पड़ा।
एक एक कर चार युवक कूदे
बचाने के लिए एक-एक कर चार युवक युवक कूदे, लेकिन सभी निकल नहीं पाए। कुएं में बाइक का पेट्रोल से गंध बहुत निकल रहा था। दम घुटने के कारण पांचों लोग बेसुध होकर कुएं में ही पड़े रह गए।
कुएं का पानी निकालने के लिए ग्रामीणों ने चार पंप का सहारा लेकर पानी निकाले। तब सीढ़ी के सहारे से एक-एक कर निकाला गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।