Move to Jagran APP

झारखंड और बिहार के स्‍टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डेटा, जानें पूरा मामला

झारखंड और बिहार के तमाम कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब उन्‍हें अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डेटा का फ्री में बंपर लाभ मिलेगा। दरअसल इन दोनों राज्‍यों के कुछ कॉलेजों को 5जी सेवा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। रिलायंस जियो की ‘ट्रू 5जी’ सेवा कैंपस के सभी विभाग सभागार हॉस्टल और कक्षाओं में मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Tue, 19 Sep 2023 12:24 PM (IST)Updated: Tue, 19 Sep 2023 12:24 PM (IST)
झारखंड-बिहार के 20 काॅलेजों को 5जी सेवा से जोड़ा जाएगा।

अमित तिवारी, जमशेदपुर। झारखंड-बिहार के 20 काॅलेजों को 5जी सेवा से जोड़ा जा रहा है। दोनों राज्यों से 10-10 कालेजों को शामिल किया गया है, जिसमें जमशेदपुर से को-आपरेटिव काॅलेज भी शामिल है। इसके अलावा झारखंड के रांची, हजारीबाग, डाल्टनगंज, गुमला व धनबाद के कुछ चुनिंदा काॅलेजों को भी शामिल किया गया है, जहां 5जी सेवा मिलेगी।

हाई स्‍पीड असीमित डेटा का मिलेगा भरपूर लाभ

इसे लेकर रिलायंस जियो की ‘ट्रू 5जी’ सेवा से काॅलेज कैंपस को जोड़ा जा रहा है। फिलहाल मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के जीएलए काॅलेज, वाइएसएनएम काॅलेज, रांची के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी व हजारीबाग अन्नदा काॅलेज इस सेवा से जुड़ चुका है।

वहीं, बाकी के काॅलेजों को जोड़ने का कार्य चल रहा है। इससे कैंपस के सभी उपयोगकर्ता को हाई स्पीड के साथ असीमित डाटा मिलना शुरू हो जाएगा। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी।

शोध-अनुसंधान संबंधित जानकारी जुटाने में मदद

जियो कैंपस के सभी विभाग, सभागार, हॉस्टल और कक्षाओं को कवर कर रहा है। यहां के छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, वर्चुअल रियलिटी, ऑटोमेशन, ई-गवर्नेंस, इंजीनियरिंग और कृषि से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर को प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं, 5जी के व्यापक नेटवर्क की सुविधा से उपयोगकर्ता को अब असीमित हाई स्पीड मोबाइल डाटा मिलेगा। लिहाजा यहां के छात्र और अध्यापकों को विभिन्न विषय से जुड़ी रिसर्च और संबंधित जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बिहार के बाद अब झारखंड में पत्रकार पर हमला, नमाज पढ़ने जा रहे अनवर शरीफ को पांच युवकों ने पीट-पीटकर किया घायल

झारखंड के इन काॅलेजों में मिलेगी सेवा

रांची डोरंडा काॅलेज, डाल्टनगंज जीएलए काॅलेज, मेदिनीनगर, गुमला बीएस काॅलेज, डाल्टनगंज वाइएसएनएम काॅलेज, मेदिनीनगर, हजारीबाग आरएनवाइएम काॅलेज, बरही, धनबाद कतरासगढ़ स्थित कतरास काॅलेज, हजारीबाग अन्नदा काॅलेज, हजारीबाग संत कोलंबस काॅलेज, जमशेदपुर को-आपरेटिव काॅलेज और रांची का डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी।

अभी 4 जी सेवा है। रोजाना एक जीबी डाटा छात्रों को मिलती है लेकिन जल्द ही 5 जी का लाभ छात्रों को मिलेगा। इसमें असीमित डाटा मिल सकेगा - डा. अमर सिंह, प्रिंसिपल, को-आपरेटिव कालेज।

बिहार के इन काॅलेजों में मिलेगी सेवा

भागलपुर टीएनबी काॅलेज, मुजफ्फरपुर एलएस काॅलेज, दरभंगा एमएलएसएम काॅलेज, मोतिहारी मुंशी सिंह काॅलेज, पटना आरकेडी काॅलेज, बक्सर एमवी काॅलेज, बेगूसराय जीडी काॅलेज, सासाराम एसपी जैन काॅलेज, गया एसएसवाइ काॅलेज व समस्तीपुर काॅलेज।

यह भी पढ़ें: कुड़मी रेल रोको आंदोलन: आजाद हिंद-दुरंतो सहित 17 ट्रेनें रद्द, छह का बदला रूट, टाटानगर नहीं आएंगी ये ट्रेनें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.