कुहासे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 23 ट्रेनें चल रही हैं लेट; 12-12 घंटे देर से चल रही गाड़ियों की लिस्ट में ये हैं शामिल
Jharkhand News भारतीय रेलवे के यात्रियों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि घने कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं। आलम तो यह है कि कई ट्रेनें 12-12 घंटे तक देर से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को ठंड में प्लेटफॉर्म में बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है और वे देरी से अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। यदि आज आप ट्रेन से कहीं सफर करने वाले हैं, तो पहले ट्रेनों की स्थिति पता कर लें क्योंकि पूरे झारखंड में ठंड और शीतलहरी के कारण कोहरे की चादर फैली हुई है। धुंध इतनी ज्यादा है कि 10 मीटर दूर विजिबिलिटी शून्य के बराबर है।
12-12 घंटे लेट चल रही हैं ट्रेनें
कोहरे की इस घनी चादर के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ी है इसलिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली कई ट्रेनें यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने लिए तय निर्धारित रफ्तार से कम स्पीड पर चल रही हैं। इसके कारण ही कई ट्रेनें दो से 12 घंटे तक विलंब से चल रही है।
दक्षिण पूर्व रेलवे में हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग के बीच अवस्थित टाटानगर से होकर गुजरने वाली 23 ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है। इसमें एलिट क्लास के महत्वपूर्ण ट्रेनों के अलावा पैसेंजर और मेमू स्पेशल ट्रेन तक विलंब से चल रही है। ऐसे में हर दिन ड्यूटी आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जाने कौन-कौन सी ट्रेनें हैं कितनी लेट
- 12809 : मुंबई-सीएसटीएम-हावड़ा मेल : छह घंटे 48 मिनट लेट
- 13288 : राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस : एक घंटे 20 मिनट लेट
- 08055 : खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल : 40 मिनट लेट
- 08162 : चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल : एक घंटे 29 मिनट लेट
- 12262 : हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस : 25 मिनट लेट
- 15022 : गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस : चार घंटे 22 मिनट लेट
- 08146 : राउरकेला-टाटा मेमू स्पेशल : 25 मिनट लेट
- 12021 : हावड़ा-बड़बिल जन शताब्दी एक्सप्रेस : 19 मिनट लेट
- 22861 : हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस : 20 मिनट लेट
- 18010 : अजमेर-सांतारागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस : 22 मिनट लेट
- 08152 : बरबाकाना-टाटा पैसेंजर : 35 मिनट लेट
- 18029 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस : पांच घंटे लेट
- 12859 : सीएसटीएम-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस : तीन घंटे 33 मिनट लेट
- 12833 : अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस : दो घंटे 45 मिनट लेट
- 13301 : धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस : 45 मिनट लेट
- 18112 : यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस : दो घंटे 30 मिनट लेट
- 08173 : आसनसोल-टाटा मेमू स्पेशल : एक घंटे तीन मिनट लेट
- 12872 : टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्स्प्रेस : एक घंटे आठ मिनट लेट
- 15930 : न्यू तिनसुकिया-तांबरम एक्सप्रेस : 51 मिनट लेट
- 12767 : हजूर साहिब नांदेड़-सांतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस : एक घंटे 51 मिनट लेट
- 12221 : पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस : दो घंटे 57 मिनट लेट
- 20821 : पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस : 12 घंटे आठ मिनट लेट
यह भी पढ़ें: अबुआ आवास के लिए आए आवेदन फटाफट किए जा रहे रिजेक्ट, जानें योजना का लाभ उठाने के लिए किन पैमानों पर उतरना होगा खरा
यह भी पढ़ें: अगर मकान बेचने का है प्लान... तो कर लीजिए थोड़ा इंजतार, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान