Move to Jagran APP

ग्रामीण जलापूर्ति योजना से मुसाबनी की 40 हजार आबादी को मिलेगा लाभ

मुसाबनी समेत आसपास के गांवों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पम्पू घाट स्थित स्वर्णरेखा नदी में इंटक वेल व सेंड हाल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। इस योजना के तहत जिन गांवों में जलापूर्ति की जाएगी वहां पाइपलाइन बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है..

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2021 06:10 AM (IST)
Hero Image
ग्रामीण जलापूर्ति योजना से मुसाबनी की 40 हजार आबादी को मिलेगा लाभ

मुरारी प्रसाद सिंह, मुसाबनी : मुसाबनी समेत आसपास के गांवों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पम्पू घाट स्थित स्वर्णरेखा नदी में इंटक वेल व सेंड हाल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। इस योजना के तहत जिन गांवों में जलापूर्ति की जाएगी, वहां पाइपलाइन बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को रांची स्थित नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय के डीजीएम एससी गर्ग, पूर्वी सिंहभूम जिले के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो, सहायक अभियंता सुनील दत्त, कनीय अभियंता सत्य प्रकाश पांडेय आदि ने सेंड हाल में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य करा रही एजेंसी के जीएम प्रोजेक्ट रामकुमार व डीजीएम अमित दास को उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय से पूर्व काम पूरा करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने मजदूरों को भुगतान की जा रही मजदूरी दर की भी जानकारी ली। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बनाए जा रहे पानी टंकी व अन्य निर्माणाधीन कार्यों की भी उन्होंने बारीकी से जांच की। पाइप लगाने के क्रम में कम से कम लोगों व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचे, इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया। नाबार्ड के डीजीएम एससी गर्ग ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तीव्र गति से गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। आम जनता की सुविधा के लिए समय से पूर्व यह योजना शुरू कर दी जाएगी। इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। नाबार्ड व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की टीम ने मुसाबनी नंबर 2 में बनाए जा रहे पानी टंकी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर साइट इंचार्ज अरविंद कुमार, साइट इंजीनियर हिमांशु सिंह, सीनियर सुपरवाइजर छोटू हांसदा आदि उपस्थित थे। 36.51 करोड़ की है योजना : मुसाबनी में पेयजल समस्या के निदान के लिए 36 करोड़ 51 लाख की लागत से शुरू हुई इस योजना से मुसाबनी प्रखंड के लगभग 10 से 12 ह•ार लोगों के घर तक पाईप से पानी पहुंचने लगेगा।इससे प्रखंड के 9 पंचायत के 40 ह•ार की आबादी को लाभ मिलेगा। आने वाले 6 माह के भीतर मुसाबनी टाउनशिप एवं आसपास के गांव में पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। जलापूर्ति योजना से इन गांवों को मिलेगा लाभ : पूर्वी बादिया, पश्चिमी बादिया, उत्तरी बादिया, दक्षिणी बादिया पंचायत के 22,719 लोग, पूर्वी मुसाबनी व पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के 10,316 लोग, मेढि़या पंचायत के जामशोल गांव के 1,097 लोग, रंगामटिया के 732 लोग, लोकेशरा के 477 लोग, मेढि़या के 1519 लोग, फारेस्ट ब्लाक पंचायत के पाथरगोड़ा गांव के 1983 लोग, कोइलीसुता के लटिया गांव के 1584 लोग अर्थात कुल 40,427 लोगों को पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।