Jharkhand News: महिला दिवस पर AICTE का तोहफा, 3000 मेधावी छात्राओं को मिलेगी 25000 की छात्रवृति
महिला दिवस के दिन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने मेधावी छात्राओं को तोहफा दिया है और परिषद ने छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना लॉन्च की है। परिषद ने एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों में पढ़ने वाली बीबीए/बीसीए/बीएमएस की छात्राओं के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है और इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को सालाना 25000 रुपये मिलेंगे।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। AICTE Will Give Scholership To Female Students: महिला दिवस के दिन छात्राओं के लिए अच्छी खबर आई है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने शुक्रवार को छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना लॉन्च कर उन्हें तोहफा दिया है।
परिषद ने एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों में पढ़ने वाली यूजी प्रबंधन/कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीबीए/बीसीए/बीएमएस) छात्राओं के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि की प्रत्येक पात्र मेधावी छात्रा को सालाना 25000 रुपये दिये जाएंगे।
3000 छात्राओं को मिलेगी छात्रवृति
देश भर के एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों से कुल 3000 पात्र छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना पर परिषद तीन साल तक सालाना 7.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में एआइसीटीइ के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम ने इस योजना की घोषणा की।एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने कहा कि एआईसीटीई महिलाओं को सशक्त बनाने एवं तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा में उनकी पूरी क्षमता को निखारने के लिए काम कर रहा है। इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए हमारे पास प्रगति योजना पहले से ही है।
छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए योजना की गई शुरू
चूंकि बीबीए, बीसीए और बीएमएस पाठ्यक्रम इस वर्ष से ही एआईसीटीई के दायरे में आए हैं, इसलिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, सस्ती शिक्षा देने और प्रबंधन शिक्षा में छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए यह विशेष योजना शुरू की है।ये भी पढ़ें- इन लोकसभा सीटों पर OBC मतदाताओं के बीच BJP बढ़ाएगी पैठ... जीत का फॉर्मूला कर रही तैयार, जानें कैसे बैठाएगी समीकरण
ये भी पढे़ं- बड़ा हादसा टला! इस्पात एक्सप्रेस व मालगाड़ी आईं आमने-सामने, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।