West bengal Assembly Election : राज्य सम्मेलन के बहाने बंगाल में संभावना तलाशेगी आजसू, छेड़ा वृहत झारखंड का राग
West bengal Assembly Election. राज्य सम्मेलन के बहाने आजसू पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में संभावना तलाशेगी। 28 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा। पार्टी ने एकबार फिर वृहत झारखंड का राग छेड़ दिया है।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 11:08 AM (IST)
जमशेदपुर, जासं। राज्य सम्मेलन के बहाने आजसू पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में संभावना तलाशेगी। 28 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा। पार्टी ने एकबार फिर वृहत झारखंड का राग छेड़ दिया है।
झारखंड के पूर्व मंत्री सह बंगाल के प्रभारी बनाए गए रामचंद्र सहिस ने बताया कि शुक्रवार को रांची केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने की। इस अवसर पर पार्टी की सांगठनिक स्थिति एवं केंद्रीय समिति में लिए गए निर्णय पर आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की गयी। रामचंद्र सहिस ने बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि 28 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें पुरुलिया, बांकुड़ा व मिदनापुर आदि क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
तीन जिलों की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
झारखंड के पूर्व मंत्री सह बंगाल के प्रभारी बनाए गए रामचंद्र सहिस ।
सहिस ने बताया कि आजसू पार्टी काफी अरसे से वृहद झारखंड और उसमें पुरुलिया, बांकुड़ा व मिदनापुर को शामिल करने की मांग करती आ रही है। आजसू पार्टी ने प्लान बनाया है कि उपरोक्त तीनों जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।