Jamshedpur: हाथियों के लिए बना कॉल सेंटर, टोल फ्री नंबर घुमाकर ग्रामीण देंगे गजराज के गांव में आने की जानकारी
Jamshedpur News चाकुलिया घाटशिला जैसे जमशेदपुर वन प्रमंडल में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोग गजराज के उत्पात मचाने से काफी परेशान है। इससे जान-माल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इस पर लगाम कसने के लिए जमशेदपुर वन प्रमंडल की ओर से शहर में हाथी काॅल सेंटर बनाया है ताकि ग्रामीण गांव में हाथी के आने की सूचना तुरंत दे सके।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 08 Aug 2023 11:39 AM (IST)
जासं, जमशेदपुर। Jamshedpur News: जमशेदपुर वन प्रमंडल के तहत चाकुलिया, घाटशिला के अलावा बंगाल बाॅर्डर से लगे कई इलाकों में लगातार हाथियों द्वारा जान-माल की क्षति हो रही है। हाथियों से होने वाले क्षति से बचाव के लिए जमशेदपुर वन प्रमंडल की ओर से शहर में हाथी काॅल सेंटर बनाया है।
कॉल सेंटर से मिलेगी ग्रामीणों को खूब मदद
उस काॅल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर काॅल कर लोग गांव या आसपास हाथियों के आने की सूचना दे सकेंगे। काॅल सेंटर में बैठे वनकर्मी द्वारा संबंधित क्षेत्र के वनकर्मी को तत्काल जानकारी दी जाएगी। सूचना मिलते ही समय पर वनकर्मी हाथी से बचाव के लिए पहुंच जाएंगे।
जानकारी देते हुए जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने बताया कि जिले में आए दिन हाथियों से होने वाले जानमाल के नुकसान से ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग के कर्मचारी तक परेशान हो रहे हैं। गांव के लोगों के पास बीट में तैनात वनकर्मियों को समय पर सूचना नहीं देने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
हाथी को भगाने के लिए मशाल, पटाखे के साथ तैनात क्यूआरटी टीम।
टोल फ्री नंबर से हाथियों की गतिविधि पर ग्रामीण देंगे जानकारी
समय पर वनकर्मियों के नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को सहायता नहीं मिल पा रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए वन विभाग ने एक हाथी काॅल सेंटर बनाया। काॅल सेंटर के लिए बकायदा एक टोल फ्री नंबर 18003456486 जारी किया गया।
टोल फ्री नंबर पर काॅल कर हाथी के आने पर कंट्रोल रूम में उसकी जानकारी देंगे। जानकारी आने के बाद सेंटर में मौजूद वनकर्मी क्षेत्र के वनकर्मी को मामले की जानकारी देकर वहां हाथी के आने की जानकारी देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।टोल फ्री नंबर आम जनता के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके लिए जमशेदपुर वन प्रमंडल के सभी रेंजर, बीट गार्ड समेत सभी वनकर्मियों को कहा गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर की जानकारी देंगे। टोल फ्री नंबर की जानकारी होने पर लोग इसका उपयोग भी करेंगे और प्रचार प्रसार भी होगा- ममता प्रियदर्शी, डीएफओ, जमशेदपुर वन प्रमंडल।