Move to Jagran APP

NationL Ranking Wormens Archery: नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी में भी कमाल नहीं दिखा सकीं दीपिका कुमारी, अंकिता ने मारी बाजी

NationL Ranking Wormens Archery 12 साल के बाद एशियन गेम्स की भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रही दीपिका कुमारी हाल ही में आदित्यपुर में संपन्न हुए नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी में चौथे स्थान पर रही थी। जिस तरह उन्होंने मंगलवार को प्रदर्शन किया था

By Madhukar KumarEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2022 02:28 PM (IST)
Hero Image
NationL Ranking Wormens Archery: एक बार फिर किस्मत ने दीपिका का नहीं दिया साथ।
जमशेदपुर, जासं। नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी में भी झारखंड की स्वर्णपरी दीपिका कुमारी से किस्मत रूठी रही। उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबरदस्त फार्म में चल रही अंकिता भकत के आगे किसी की एक न चली। इस टूर्नामेंट में कोमलिका बारी का प्रदर्शन औसत रहा। वह छठे स्थान पर रही। टाटा तीरंदाजी अकादमी की अंकिता भकत ने रिकर्व तीरंदाजी के फाइनल राउंड में दीप्ति कुमारी को 6-4 से पराजित कर नेशनल महिला रैंकिंग तीरंदाजी का खिताब अपने नाम कर लिया। रेलवे की प्रीति तीसरे स्थान पर रही।

12 साल में पहली बार एशियन गेम्स में नहीं बना पाई जगह

12 साल के बाद एशियन गेम्स की भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रही दीपिका कुमारी हाल ही में आदित्यपुर में संपन्न हुए नेशनल रैंङ्क्षकग तीरंदाजी में चौथे स्थान पर रही थी। जिस तरह उन्होंने मंगलवार को प्रदर्शन किया था, उससे लग रहा था कि वह एक बार फिर शीर्ष पायदान तक पहुंच जाएगी। लेकिन सूर्य की तपिश ने उनका खेल बिगाड़ दिया।

दूसरे राउंड में अंकिता ने दोस्त कोमलिका को दी मात

दूसरे ही मुकाबले में अंकिता का मुकाबला अपने दोस्त कोमलिका बारी से था। अंकिता ने इस एकतरफा मुकाबले को 6-0 से अपने नाम कर लिया। दूसरे मुकाबले में अंकिता ने प्रीति को 7-3 से पराजित कर फाइनल राउंड में स्थान पक्का किया। फाइनल राउंड में झारखंड की इस खिलाड़ी ने एआइपीएसबी की दीप्ति को 6-4 से मात दे दी।

दीप्ति ने दीपिका के सपनों को किया खाक

दीपिका कुमारी ने दूसरे राउंड में मोनिका सरेन को हराकर दूसरे राउंड में स्थान पक्का किया। तीसरे राउंड में मुकाबले के लिए दीप्ति इंतजार कर रही थी। इस मुकाबले में दीप्ति ने दीपिका कुमारी को 6-4 से पराजित कर बड़ा झटका दिया। फाइनल से बाहर हो चुकी दीपिका को अब तीसरे स्थान के लिए लड़ाई लडऩी थी। लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया। इस मुकाबले में प्रीति ने दीपिका को 6-4 से पराजित कर उन्हें चौथे स्थान पर ढकेल दिया। झारखंड की कोमलिका बारी ने पहले राउंड में ही अंकिता भकत ने 6-0 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में कोमलिका ने सिंपी कुमारी को 6-2 से मात दी, जबकि फाइनल राउंड में मोनिका सरेन ने कोमलिका को 6-4 से पराजित किया।

जूनियर रिकर्व तीरंदाजी में अमे राज चैंपियन

जूनियर रिकर्व तीरंदाजी में झारखंड का पत्ता साफ हो गया। इस राउंड में मध्य प्रदेश की अमे राज पहले, हरियाणा की तिसा पूनिया दूसरे व बंगाल की अदिति जायसवाल तीसरे स्थान पर रही। एकतरफा फाइनल मुकाबले में अमे राज ने तिसा पूनिया को 6-0 से पराजित कर दिया। झारखंड की लक्ष्मी हेंब्रम को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें हरियाणा की तिसा पूनिया ने 6-2 से पराजित किया। लूजर्स मैच में भी लक्ष्मी को तनिषा वर्मा ने 6-0 से हरा दिया। झारखंड की प्रांजल को पहले राउंड में बंगाल की अदिति जायसवाल ने 6-2 से हरा दिया। सब जूनियर रिकर्व तीरंदाजी में हरियाणा की भजन कौर के आगे किसी की एक न चली। रोचक फाइनल राउंड में भजन कौर ने महाराष्ट्र की मजिरी एलोना को 7-6 से पराजित किया। महाराष्ट्र की वंशी काडवानी तीसरे स्थान पर रही। भजन कौर ने पहले मुकाबले में भजन ने दिल्ली की ज्ञानपति एस को 6-0 से तथा दूसरे मुकाबले में वंशी काडवानी को पराजित किया।

सीनियर कंपाऊंड में एमपी की मुस्कान ने मारी बाजी

सीनियर कंपाउंड तीरंदाजी में मध्य प्रदेश की मुस्कान किरार 142 अंक के साथ पहले स्थान पर रही। एआइपीएससीबी की रेखा लांडकर 138 अंक के साथ दूसरे तथा महाराष्ट्र की प्रिया सर्वे 142 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। मुस्कान किरार ने पहले राउंड में रेलवे की तिसा देब को 144-141 से, दूसरे राउंड में उत्तर प्रदेश की अंशु को 143-140 से और तीसरे राउंड में रेखा लांडकर को 142-138 से पराजित किया।

जूनियर कंपाऊंड में राजस्थान की प्रिया गुर्जर पहले स्थान पर

जूनियर कंपाउंड तीरंदाजी में राजस्थान की प्रिया गुर्जर 140 अंक के साथ पहले, बंगाल की चुमकी दूसरे व दिल्ली की प्रगति तीसरे स्थान पर रही। दूसरे राउंड में प्रिया ने दिल्ली की संचिता तिवारी को माया बिश्नोई को 147-137 से, तीसरे राउंड में हरियाणा की सल्लू को 143-140 से, फाइनल राउंड में चुमकी को 140-136 से पराजित किया। सब जूनियर कंपाउंड तीरंदाजी में पंजाब की परणीत कौर 147 अंक के साथ पहले, दिल्ली की ऐश्वर्या शर्मा 142 अंक के साथ दूसरे व महाराष्ट्र की आर्य अतुल प्रसाद 132 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। परणीत कौर ने पहले राउंड में रवनीत कौर को 148-40 से, दूसरे राउंड में तमिलनाडु की रिद्धू को 149-144 से, तीसरे राउंड में महाराष्ट्र की आर्य अतुल प्रसाद को 148-140 से व फाइनल राउंड में ऐश्वर्या शर्मा को 147-142 अंक से पराजित कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।