Move to Jagran APP

अर्का जैन यूनिवर्सिटी ने ब्रिटेन की एसीसीए व आइएसडीसी के साथ किया एमओयू, छात्रों को नए सत्र से मिलेगा ग्लोबल सर्टिफिकेशन Jamshedpur News

यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बीबीए बीकॉम (ऑनर्स) बीसीए बीएससी एंड एएमपी बीएससी-आईटी तथा बीटेक के विद्यार्थियों को इससे ग्लोबल सर्टिफिकेशन तो प्राप्त होगा ही।

By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 21 Aug 2020 10:04 PM (IST)
Hero Image
अर्का जैन यूनिवर्सिटी ने ब्रिटेन की एसीसीए व आइएसडीसी के साथ किया एमओयू, छात्रों को नए सत्र से मिलेगा ग्लोबल सर्टिफिकेशन Jamshedpur News
जमशेदपुर (जासं) । अर्का जैन यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों की सूची में एक और मील का पत्थर जुड़ गया है। अपने छात्रों को अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए ब्रिटेन के एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (एसीसीए) और डेटा एनालिटिक्स के लिए अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास सहयोग (आइएसडीसी) के साथ यूनिवर्सिटी ने एमओयू किया है। यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बीबीए, बीकॉम (ऑनर्स) बीसीए,  बीएससी एंड एएमपी,  बीएससी-आईटी तथा बीटेक के विद्यार्थियों को इससे ग्लोबल सर्टिफिकेशन तो प्राप्त होगा ही, मौजूदा परिवेश में वे आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

एसीसीए एक अंतरराष्ट्रीय अकाउंटिंग बड़ी (लेखा निकाय) है जो विशिष्ट एकाउंटिंग प्रमाण पत्र प्रदान करता है। इस समझौते के तहत अर्का जैन यूनिवर्सिटी के छात्रों को एडवांस डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड एएमपी बिजनेस सर्टिफिकेशन के लिए नौ में से तीन पेपर में शामिल होना होगा। इस तरह छात्रों को यूनिवर्सिटी के व्यापक और विशाल पाठ्यक्रम के माध्यम से छह पेपरों की छूट मिलेगी।

यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (एडमिशन एंड कार्पोरेट रिलेशंस) कुमार अभिषेक ने बताया कि एसीसीए में चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्रदान करने वाली संस्था है। इस संस्थान की डिग्री की मान्यता 150 से ज्यादा देशों में है। बीबीए एवं बीकॉम के छात्र विभिन्न चरणों के एग्जाम को पास करके एसीसीए से एडवांस डिप्लोमा इन अकाउंङ्क्षटग की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। फाइनेंस एंड अकाउंट्स के विभिन्न पदों के लिए मल्टीनेशनल कंपनी में एडवांस डिप्लोमा इन अकाउंटिंग की डिग्री को बहुत महत्व दिया जाता है।

एमओयू के तहत आगामी बैच (2020) से यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की शुरुआत की जायेगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एसएस रजी, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डीन-स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट अंगद तिवारी की उपस्थिति में रजिस्ट्रार जसबीर धंजल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।