Bank News : आखिर मनी ट्रांसफर के लिए क्यों जरूरी है IFSC कोड, आप भी जान लीजिए
Bank News हमारे आस पास कई ऐसी चीजें होती है जिसका उपयोग हम रोजाना करते हैं लेकिन उसके बारे में कम जानकारी होती है। अगर आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते हैं तो IFSC code जरूरी होता है। कभी सोचा है यह कोड जरूरी क्यों है...
By Jitendra SinghEdited By: Updated: Sat, 13 Nov 2021 08:45 AM (IST)
जमशेदपुर : आज देश में सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है। सरकार का इसपर विशेष फोकस है। ऐसे में आने वाला समय ऑनलाइन का ही है। अगर आप समय के साथ नहीं बदले तो फिर आगे चलकर परेशानी बढ़ सकती है। इन दिनों बैंकों में लेन-देन सबसे अधिक ऑनलाइन होने लगा है।
घर बैठे-बैठे आप किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए IFSC (indian financial system code) काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। आप जब भी मनी ट्रांसफर करेंगे तो उस दौरान IFSC नंबर की जरूरत होती है। सभी बैंक का अपना अलग-अलग IFSC नंबर होता है।
क्यों किया जाता है IFSC का इस्तेमाल
जब हम ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या फिर मनी ट्रांसफर करते हैं तो कुछ प्रमुख डिटेल्स की आवश्यकता पड़ती है, जो आपके पासबुक में दर्ज होता है। इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज (IMPS), रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), नेशनल इलेक्टॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) से अगर किसी को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं तो उसकी बैंक डिटेल्स डालते हैँ। इस डिटेल में कस्टमर का नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड शामिल होता है। ये सभी डिटेल भरने के बाद ही आपके अकाउंट में पैसा पहुंच पाएगा। अन्यथा रद्द हो जाएगा।
ऑनलाइन बैंकिंग में IFSC की पड़ती है जरूरत
indian financial system code 11 डिजिट का अल्फा-न्यूमरिक कोड होता है, जो RBI (Reserve Bank of india) असाइन करता है। यह कोड हर बैंक की ब्रांच को दिया जाता है। यानी हर ब्रांच का यूनीक कोड होता है। IFSC कोड के बिना हम इंटरनेट बैंकिंग या फिर मनी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
चेकबुक और पासबुक पर होता है IFSCIFSC कोड कई लोगों को पता नहीं होता। ऐसे में आपको बता दें कि यह IFSC कोड पासबुक और चेकबुक दोनों पर होता है। अगर आप अपनी पासबुक का पहला पेज देखें तो उसपर यह IFSC लिखा होता है। इसके अलावा चेकबुक की लीफ पर भी यह अंकित होता है।बैंक की हर ब्रांच को मान्यता देता है IFSCIFSC कोड पर विशेष महत्व होता है। बैंक के हर ब्रांच को IFSC मान्यता देता है। 11 डिजिट के इस कोड के पहले 4 डिजिट बैंक को रिप्रेजेंट करते हैं। इसके बाद की डिजिट 0 होती है, जो भविष्य में उपयोग के लिए रिजर्व रखी गई है। आखिर के 6 डिजिट ब्रांच की पहचान होते हैं। ऐसे में IFSC कोड की जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।