Best Business Idea : एसबीआई दे रहा घर बैठे 90 हजार रुपए कमाने का मौका, जल्दी उठाएं लाभ
Best Business Idea कोरोना काल में कईयों की नौकरियां चली गई तो हजारों लोग बेरोजगार हो गए। अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है। कई ऐसे बिजनेस आइडिया है जिसमें कम पूंजी लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है...
By Jitendra SinghEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:17 AM (IST)
जमशेदपुर : देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को पैसा कमाने का मौका दे रहा है। इस बिजनेस को आप घर पर बैठे-बैठे शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए आप हर महीने 90 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है वह बिजनेस जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाईअच्छी खासी मोटी कमाई करने के लिए आपको एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। इसके लिए आप एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी हो कि जो कंपनी एटीएम लगाती है उनसे आपको कांटेक्ट करना होगा। जिन कंपनी की हम बात कर रहे हैं। उनका नाम है इंडीकैश, मुथुट एटीएम और इंडिया वन एटीएम।
यह है शर्त50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए। दूसरे एटीएम से दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाला होना चाहिए। 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए। एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन जरूरी है। एटीएम से रोजाना करीब 300 ट्रांजेक्शन की क्षमता होनी चाहिए। एटीएम की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। वी सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट जरूरी है।
यह डाक्यूमेंट्स लगेंगेआइडी प्रुफ - आधार कार्ड, पैन काउर्, वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ - राशन कार्ड, इलेक्ट्रसिटी बिल, बैंक अकाउंट और पासबुक, फोटोग्राफ्र, ई-मेल आईडी, फोन नंबर, जीएसटी नंबर, फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।फाइनेंशियल डॉक्यूमेंटसआपको फाइनेंशियल डॉक्यूमेंटस की जरूरत होगी जिसका डिटेल्स् यहां से मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- टाटा इंडीकैश - www.indicash.co.in
- मुत्थुट एटीएम - www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- इंडिया वन एटीएम - india1atm.in/rent-your-space