आलीशान ट्रेन कराएगी तीर्थ यात्रा: 11 दिनों में तिरुपति से लेकर रामेश्वर तक का कर सकेंगे दर्शन, टिकट पर भी है बड़ी छूट
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से भारत गौरव ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जा रही है जिसके तहत वे बड़ी आराम से दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। 11 दिवसीय इस यात्रा की शुरुआत 11 दिसंबर को होगी और 22 दिसंबर को खत्म होगी। इसमें कई तरह की अलग-अलग सुविधाएं भी मिलेंगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 31 Oct 2023 08:42 AM (IST)
जासं, जमशेदपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत गौरव ट्रेन यात्रा की सुविधा दे रही है। इसमें यात्रियों को दक्षिण भारत के तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वर, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम व मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी।
11 दिवसीय यात्रा की शुरुआत 11 दिसंबर से
11 दिवसीय यह यात्रा 11 दिसंबर से शुरू होगी, जो 22 दिसंबर को समाप्त होगी। मालदा स्टेशन से खुलने वाली इस ट्रेन में यात्रा करने वाले इच्छुक यात्री न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुर हाट, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा व संबलपुर से सवार हो सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टिकट की दर में 33 प्रतिशत की रियायत भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! दिवाली और छठ पर घर आना हुआ आसान, 1 नवंबर से हटिया-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां जानें टाइम टेबल
यह भी मिलेगी सुविधा
- श्रेणी के हिसाब से यात्रियों को वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा देगी।
- शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर व रात), सुबह की चाय व प्रतिदिन दिन दो बोतल पानी।
- घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से सामान्य व वातानुकूलित बस की व्यवस्था।
- कोच में सुरक्षागार्ड, सफाई कर्मचारी व टूर एस्कार्ट की सुविधा।
तीन श्रेणियों में टिकट उपलब्ध
इकोनॉमी स्लीपर क्लास: यात्रा शुल्क 22,750 रुपये
स्टैंडर्ड: थर्ड एसी यात्रा शुल्क 36,100 रुपये
कंफर्ट: थर्ड एसी यात्रा शुल्क 39,500 रुपयेइसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टिकट की दर में 33 फीसदी रियायत भी दी जा रही है। यह भी पढ़ें: Jharkhand IT Raid: पूर्व मेयर और JMM नेता के 24 ठिकानों पर IT का छापा, विभाग के हाथ लगे कई अहम सुराग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।