Move to Jagran APP

हाईटेक होगा बिष्टुपुर राम मंदिर, बनेगी वेबसाइट Jamshedpur News

बिष्टुपुर स्थित श्री आंध्र भक्त राममंदिरम को हाईटेक बनाने की पूरी तैयारी नई कमेटी ने कर ली है। इसके लिए कई सदस्यों तथा तेलुगु समाज के युवाओं से बातचीत की जा रही है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 02 Dec 2019 09:39 AM (IST)
Hero Image
हाईटेक होगा बिष्टुपुर राम मंदिर, बनेगी वेबसाइट Jamshedpur News
जमशेदपुर (जासं)। बिष्टुपुर स्थित श्री आंध्र भक्त राममंदिरम को हाईटेक बनाने की पूरी तैयारी नई कमेटी ने कर ली है। इसके लिए कई सदस्यों तथा तेलुगु समाज के युवाओं से बातचीत की जा रही है।

भारत के विभिन्न प्रदेशों व विदेशों में रहने वाले दक्षिण भारतीय समाज को जोडऩे के लिए नई कमेटी ने राममंदिर की अपनी वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया है। इस वेबसाइट में राम मंदिर के इतिहास से लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पूर्व सूचना तथा कार्यक्रमों के तस्वीरों को भी इसमें प्रमुखता के साथ अपलोड़ किया जाएगा।

बाहर रहने वाले सदस्यों का सुझाव भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। सुझावों को एजीएम में भी रखा जाएगा। सिर्फ वेबसाइट ही नहीं यहां कैश लेनदेन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से पॉश मशीन लगाने का निर्णय हो चुका है। वेबसाइट की जानकारी दिसंबर में होने वाली एजीएम में दिया जाएगा। यह भी संभव है कि वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मेंबरशिप का आवेदन भी प्रारंभ हो। 

हम हर तरह से व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। राम मंदिर की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके माध्यम से तेलुगु समाज को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोडऩे की कोशिश होगी।

वीडी गोपाल, अध्यक्ष, बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी। 

जहां तक हो सके बिष्टुपुर राम मंदिर की व्यवस्था को पारदर्शी बनाएंगे। वेबसाइट की भी योजना है, ताकि राम मंदिर की गतिविधियों से अवगत हो सके। आवश्यकता हुई तो तकनीकी समिति का निर्माण होगा।

एसवी दुर्गा प्रसाद शर्मा, महासचिव, बिष्टुपुर राम मंदिर। 

आज आएंगे बालाजी मंदिर के पुजारी

बिष्टुपुर राम मंदिर के पुराने पुजारी कोंडमाचार्यी सोमवार को शहर पहुंचेंगे। उसके बाद वे मंदिर कमेटी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे तथा मंगलवार से मंदिर में योगदान देंगे। मालूम हो कि मंदिर परिसर की हुंडी से राशि निकालने का मामला प्रकाश में आने के बाद उन्होंने शहर छोड़ दिया था। उनपर पुरानी कमेटी ने मामले को प्रकाश में लाने का आरोप लगाया था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।