Move to Jagran APP

Shilpa Rao Marriage News : बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने रचाई शादी, जमशेदपुर में पली-बढ़ी है शिल्‍पा

Shilpa Rao Marriage News. नामचीन गायिका शिल्‍पा राव ने बचपन के दोस्‍त से शादी कर ली है। शिल्‍पा ने शादी की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। शिल्पा के पिता टाटा मोटर्स के कर्मचारी रहे हैं। उनकी स्कूलिंग जमशेदपुर के एलएफएस से हुई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2021 08:50 PM (IST)
Hero Image
पति के साथ गाय‍िका श‍िल्‍पा राव। खुद इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें साझा की।
जमशेदपुर, जासं। Shilpa Rao Marriage  प्रख्यात वॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने अपने दोस्त रितेश कृष्णन से शादी रचा ली है। रितेश व शिल्पा के परिवार से पुराना संबंध है। एक-दूसरे से मिलने-जुलने का सिलसिला बहुत पहले से चल रहा था। इस शादी में शिल्पा राव और उसके पति के निकट के परिजन ही शामिल हुए। बिल्कुल सादे तरीके से हुई। शादी में कोई तामझाम नहीं दिखा और न ही किसी को इसकी जानकारी मिली । 

शिल्पा राव ने स्वयं इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर शेयर की जिसमें पति रितेश मुस्कुरा रहे हैं। इससे पहले शिल्पा राव ने 18 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने पति के साथ है। इस तस्वीर की खासियत  यह है कि दोनों के पांच साल के अंदर की उम्र की तस्वीर है। इतना ही नहीं इस तस्वीर पर शिल्पा ने एक कमेंट भी लिखा है कि हम फोटो खिंचवाने के लिए नहीं मुस्कुराते लेकिन अब उम्मीद है कि हम जीवन में भी रखो मुस्कुराने की कोशिश करेंगे। शिल्पा राव ने 18 तारीख को  इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उसके पति ने पहले प्रपोज किया था।

शहर में पली-बढ़ी, एलएफएस की स्कूलिंग

शिल्‍पा और उनके पति की बचपन की तस्‍वीरें। 

शिल्पा राव का लौहनगरी जमशेदपुर से काफी लगाव है। वह यहीं के स्कूल-कॉलेज से पढ़ी और अपने जीवन को संवारने का काम किया। शिल्पा के पिता टाटा मोटर्स के कर्मचारी रहे हैं। उनकी स्कूलिंग एलएफएस से हुई है। बचपन से ही संगीत के प्रति लगाव देखकर पिता ने अपनी बेटी को संगीत की कक्षा करने की इजाजत दे दी थी। स्कूल-कॉलेज में गीत-संगीत की दौर में आगे रहने वाली शिल्पा आज शहर का नाम रौशन कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।