Move to Jagran APP

Business Ideas : एसबीआई के इस प्लान से हर माह कमा सकते 60,000 रुपये, जमा करने होंगे ये दस्तावेज

SBI ATM Franchise अगर आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो एसबीआई का यह प्लान को एक बार जरूर आजमाएं। इस बिजनेस आइडिया से आप आराम से 60000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं। बस आपको यह काम करना होगा...

By Jitendra SinghEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 06:20 AM (IST)
Hero Image
Business Ideas : एसबीआई के इस प्लान से हर माह कमा सकते 60,000 रुपये, जमा करने होंगे ये दस्तावेज
जमशेदपुर, जासं। अगर आप भी घर बैठे बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं या कुछ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे, जिसके माध्यम से आप घर बैठे हर माह 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। यह आप भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती हैं। बैंक कभी भी अपने एटीएम मशीन को खुद स्थापित नहीं करता है। बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का ठेका दिया जाता है, जो अलग-अलग जगहों पर एटीएम लगाती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। झारखंड में एसबीआई ने एटीएम लगाने जा रही है।

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक शर्तें

  • आपके पास 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए।
  • अन्य एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
  • यह स्थान भूतल पर होना चाहिए और अच्छी दृश्यता होनी चाहिए।
  • 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन
  • इस एटीएम की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेन-देन की होनी चाहिए।
  • एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
  • वी-सैट स्थापित करने के लिए सोसाइटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

जमा करने होंगे ये दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • पता प्रमाण : राशन कार्ड, बिजली बिल
  • बैंक खाता और पासबुक
  • फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
  • अन्य दस्तावेज
  • जीएसटी नंबर
  • वित्तीय दस्तावेज
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करें आवेदन

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियों द्वारा दी जाती है। आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग हैं। टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के पास मुख्य रूप से भारत में एटीएम स्थापित करने का अनुबंध है। इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइटों पर आनलाइन लागइन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

  • टाटा इंडिकैश - www.indicash.co.in मुथूट
  • एटीएम - www.muthootatm.com/suggest-atm.html
  • इंडिया वन एटीएम - india1atm.in/rent-your-space
कितना निवेश करना होगा

इनमें टाटा इंडिकैश सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी है। यह 2 लाख की सुरक्षा जमा या सिक्योरिटी डिपोजिट पर फ्रेंचाइजी प्रदान करता है, जो वापसी योग्य है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के तौर पर जमा करने होंगे। इस तरह कुल निवेश 5 लाख रुपये है।

कितना कमाया जा सकता है

कमाई की बात करें तो आपको हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50% के बीच होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके एटीएम के माध्यम से प्रतिदिन 250 लेनदेन किए जाते हैं, जिसमें 65 प्रतिशत नकद लेन-देन है और 35 प्रतिशत गैर-नकद लेन-देन है, तो मासिक आय 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, रोजाना 500 ट्रांजैक्शन करने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।