Jharkhand Crime News: बदमाशों के हौसले बुलंद! रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी की पत्नी की गोली मारकर हत्या
जमशेदपुर में पहला ऐसा मामला सामने आया है कि जब रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब रवि अपनी पत्नी व दो बेटे रियान व रिधान के साथ भिलाई पहाड़ी स्थित मिनी पंजाब होटल में खाना खाने गए थे और होटल से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Businessman Wife Shot Dead: शहर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल के सिर में गोली मार दी।
घटना उस समय हुई जब रवि अपनी पत्नी व दो बेटे रियान व रिधान के साथ भिलाई पहाड़ी स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर कार से मरीन ड्राइव स्थित आस्था हाईटेक सिटी स्थित अपने घर लौट रहे थे।
चांडिल थाना क्षेत्र कांदरबेड़ा के पास टेंथ माइल स्टोन की है घटना
घटना रात लगभग 10 बजे सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र कांदरबेड़ा स्थित टेंथ माइल स्टोन के समीप की है। रवि अग्रवाल अपने परिवार के साथ लौट रहे थे, तभी पत्नी कुछ असहज महसूस कर रही थी। रवि ने कार रोकी। इसी दौरान पीछा कर रहे अपराधियों ने पत्नी को गोली मार दी। घटना के बाद ज्योति को टीएमएच ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंचे पदाधिकारी
घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सह आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता, सिटी एसपी मुकेश लुणायत सहित सिंहभूम चैंबर के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया।रवि प्लाईवुड और लेमिनेशन का काम करते हैं और उनका कार्यालय भुइंयाडीह स्लैग रोड में है। हत्या की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
इधर, सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।