Cancelled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 27 ट्रेनें, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
आदित्यपुर से खड़गपुर तक थर्ड लाइन में एनआई कार्य के लिए 27 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने अधिसूचना जारी कर बताया कि खड़गपुर से आदित्यपुर तक तीसरी रेल लाइन परियोजना को पूर्ण करने के लिए 25 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य किये जायेंगे जिसके कारण रेलवे ने विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को रद्द किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 20 Oct 2023 10:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला अभी भी जारी है। रेलवे ने अधिसूचना जारी कर 27 ट्रेनों के रद्द करने की जानकारी दी है।
रेलवे ने जानकारी दी है कि खड़गपुर से आदित्यपुर तक तीसरी रेल लाइन परियोजना को पूर्ण करने के लिए 25 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक घाटशिला, गालुडीह, राखामाइंस, आसनबोनी और सालगाझोरी स्टेशनों पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य किये जायेंगे, जिसके कारण रेलवे ने विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को रद्द किया है। यही नहीं के ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट कर चलाने के अलावे मार्ग भी परिवर्तित कर चलने की घोषणा की है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
- 08049/08697 खड़गपुर-झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल 25, 27, 28 अक्टूबर और 31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 08698/08050 पुरुलिया-झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल 25, 27, 28 अक्टूबर और 31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 30 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- 08071/08151 खड़गपुर-टाटानगर-बरकाकाना स्पेशल 28 और 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 08152/08072 बरकाकाना-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल 28 अक्टूबर और 30 अक्टूबर से 07 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 08159/08160 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 3 और 4 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 08014/08013 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल 31 अक्टूबर, 1 और 2 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 08053/08054 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल 3 और 4 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 22861 हावड़ा-कंटाबांजी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस 1 और 4 नवंबर को रद्द रहेगी।
- 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 4 नवंबर को रद्द रहेगी।
शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट
- 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया से शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट कर चलेगी।
परिवर्तित रूट वाली ट्रेनें
- 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 25, 28 अक्टूबर, 01 नवंबर और 04 नवंबर को परिवर्तित मार्ग आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
- 04 नवंबर को शुरू होने वाली 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मिदनापुर-आद्रा के रास्ते चलेगी।
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 24, 26, 27, 28 और 30 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल-आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
- 29 अक्टूबर को शुरू होने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
- 3 नवंबर को शुरू होने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मिदनापुर-आद्रा के रास्ते चलेगी।
- 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24, 26, 28 और 31 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल-आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
- 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 2 और 3 नवंबर को परिवर्तित मार्ग मिदनापुर-आद्रा के रास्ते चलेगी।
- 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
- 3 अक्टूबर को शुरू होने वाली 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
- 15630 सिलघाट-तांबरम एक्सप्रेस 3 नवंबर को शुरू होने वाली यात्रा मिदनापुर-आद्रा के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
- 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 3 और 4 नवंबर को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा-मिदनापुर/मिदनापुर-आद्रा के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
- 2 नवंबर को शुरू होने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेन का पुनर्निर्धारण
- 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 02 नवंबर को दोपहर 12:50 बजे के बजाय 1:50 बजे हावड़ा से प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।