'मैं हेमंत पार्ट-2 हूं, गांव से चलेगी सरकार...' जनता के बीच गरजे मुख्यमंत्री चंपई, बोले- सोरेन के नक्शेकदम पर चलूंगा
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना की दूसरी कड़ी राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जमशेदपुर से शुरू की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हेमंत पार्ट 2 है और हेमंत सरकार की सोच को अंतिम व्यक्ति तक ले जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ही छाए रहे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren पहुंचे जमशेदपुर। अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में होंगे शामिल। pic.twitter.com/RF0B6uWmrI
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 9, 2024
कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सोनाराम सिंकू, सविता महतो, मंगल कालिंदी, संजीब सरदार, समीर महंती, दशरथ गागराई, निरल पुरती, दीपक बरुआ, बन्ना गुप्ता व जोबा माझी ने क्रमशः संबोधित किया। सभी ने अपने संबोधन में विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत बाबू आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन वे बहुत जल्द हमारे साथ आएंगे। तब तक 8 महीने में हम हेमंत बाबू की सोच को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren अबुआ
आवास योजना अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र। इससे पूर्व खूंटी और सिमडेगा के सात हजार से अधिक लाभुकों को दिया गया है स्वीकृति पत्र। https://t.co/Tz3d4AjqRq pic.twitter.com/hYEj6tLVnF
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 9, 2024
गांव से सरकार चलेगी। अबुआ आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों को ही आवास स्वीकृत हो। इसका ध्यान अधिकारी रखें। इसमें किसी भी तरह से बिचौलिए सामने ना आएं। जरूरतमंद को अगर आवास आवंटन नहीं होता है तो जिम्मेवार पर कार्रवाई की जाएगी: श्री @ChampaiSoren https://t.co/nXt4Kipb65 pic.twitter.com/VndjlLN5WT
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 9, 2024