Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नई टेक्नोलॉजी में निवेश और वैश्विक बाजार में जारी रखेंगे आगे बढ़ना : चंद्रशेखरन

टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की वित्तीय वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इस दौरान टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने प्रकाश डाला और कहा कि टाटा स्टील नई टेक्नोलॉजी में निवेश और उभरती बाजार में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि देश में बुनियादी ढांचे में हो रहे खर्च के चलते भारतीय बाजार मजबूत बनकर उभरा।

By Nirmal Prasad Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 26 Jun 2024 10:09 AM (IST)
Hero Image
नई टेक्नोलॉजी में निवेश और वैश्विक बाजार में जारी रखेंगे आगे बढ़ना : चंद्रशेखरन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा स्टील नई टेक्नोलाजी में निवेश और उभरती हुई जनसांख्यिकी बाजार में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ना जारी रखेगी। टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की वित्तीय वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है।

शेयरधारकों के नाम संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि वर्ष 2023 की वैश्विक अर्थव्यवस्था में भू-राजनीतिक में लचीलापन, अनिश्चितताएं, मुद्रा स्फीति का दबाव, सख्त मौद्रिक नीतियां, संप्रभू ऋण चिंताओं के साथ व्यापार सुस्त रहा। कैलेंडर वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में भी विकास दर 3.2 प्रतिशत अनुमानित रही।

भारतीय अर्थव्यवस्था की असमान स्थिर गति के बावजूद हमने बुनियादी ढ़ांचे, डिजिटलीकरण सहित कई सुधारों को प्रोत्साहन देते हुए निवेश किया। वर्ष 2023-24 में वैश्विक तुलना में भारतीय जीडीपी 8.2 प्रतिशत रही। हालांकि, चीन में मांग के कारण स्टील की कीमतों पर दबाव और इनपुट लागत पर असर पड़ा।

मजबूत बनकर उभरा भारतीय बाजार

चेयरमैन का कहना है कि देश में बुनियादी ढ़ांचे में हो रहे खर्च के कारण भारतीय बाजार मजबूत बनकर उभरा। पुनरुत्थान से निजी क्षेत्र में निवेश और मजबूत मांग का मतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस्पात के कच्चे माल की डिमांड 13 प्रतिशत बढ़ी है।

उम्मीद है कि घरेलू स्टील की डिमांड बनी रहेगी। हमने 20.8 मैट्रिक टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया, जबकि फिनिश स्टील की डिलीवरी 19.9 मैट्रिक टन की।

हाइड्रोजन इंजेक्शन का सफल परीक्षण

टाटा स्टील ने जमशेदपुर के ई-ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन इंजेक्शन का सफल परीक्षण कर लिया है। दुनिया में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन का इंजेक्ट हुआ है। इसके अलावा री-लाइनिंग जैसी बड़ी परियोजनाओं में देरी के बावजूद नीदरलैंड में ब्लास्ट फर्नेस 6 और कलिंगनगर में दूसरे चरण में विस्तारीकरण को समय पर पूरा करेंगे।

मुनाफे में आई कमी

चेयरमैन ने बताया कि कंपनी ने वर्ष 2022-23 के समेकित राजस्व 2,43,353 करोड़ की तुलना में वर्ष 2023-24 में 2,29,171 करोड रुपये रहा। वहीं, आलोच्य अवधि में एबिटा भी 32,698 करोड़ की तुलना में 23,402 करोड़ रुपये रही। इसके कारण कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा मुनाफे की तुलना में 4,910 करोड़ रुपये रहा। वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 8,075 करोड़ रुपये का टैक्स दिया।

वहीं, कंपनी का स्टैंडलोन राजस्व वर्ष 2022-23 के 1,42,913 करोड़ की तुलना में वर्ष 2023-24 में 1,40,987 करोड़ रुपये और एबिटा भी आलोच्य अवधि में 31,004 करोड़ की तुलना में 28,754 करोड़ रुपये रहा। टैक्स अदायगी के बाद कंपनी 14,685 करोड़ रुपये की तुलना में 4,807 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा हमने 3.60 रुपये का लाभांश साधारण शेयर पर दिए।

ये भी पढ़ें-

Tata Steel Jobs 2024: टाटा स्टील में इस पद पर निकली बहाली, 5 लाख 60 हजार सालाना पैकेज; ऐसे करें आवेदन

Tata steel के शेयर में जारी है गिरावट, यहां जानें क्यों लाल निशान पर है स्टॉक

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें