Chhath 2021 :छठघाट सजधज कर तैयार, दो बजे से घाट छठ व्रतियों से होगा गुलजार
छठ महापर्व के अवसर पर आदित्यपुर के छठ घाटों को सजा दिया गया है। छठ घाटों की सफाई सजावट और लाइट जहां लोगों को अपनी ओर खींच रहा है वहीं व्रतियों की एक-एक जरूरतों को पूरा करने का प्रबन्ध भी व्यापक रूप में किया गया है।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Wed, 10 Nov 2021 02:18 PM (IST)
आदित्यपुर। छठ महापर्व के अवसर पर आदित्यपुर के छठ घाटों को सजा दिया गया है। छठ घाटों की सफाई, सजावट और लाइट जहां लोगों को अपनी ओर खींच रहा है, वहीं व्रतियों की एक-एक जरूरतों को पूरा करने का प्रबन्ध भी व्यापक रूप में किया गया है। बता दूं कि आदित्यपुर में छठ व्रत के लिए वैसे तो कुल 16 घाट बनाये जाते हैं, परन्तु चार घाटों पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ पड़ती है।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का सबसे स्वच्छ घाट आदित्यपुर के बाबकुटी का है। पूजा समितियों द्वारा आदित्यपुर के छठघाटो पर वर्षों से छठ घाट की सफाई और सजावट करती रही है। सालडीह छठघाट पर सजावट व सफाई का काम करवा रहे नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने बताया कि व्रतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। छठ घाट की आकर्षक सजावट की गई है। व्रतियों के लिए दातुन, अर्घ्य के लिए दूध, चेंजिंग रूम, नहाने और अर्घ्य के लिए शुद्ध पानी, अलाव, एलईडीई लाइट, अनवरत सूचना के लिए ध्वनि विस्तारक सहित कई सुविधाएं की गई है।
महापर्व में मिलेगा स्वच्छ घाट: डिप्टी मेयर
नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने कहा कि नगर निगम अपने अधीन पड़ने वाले सभी छठ घाटों पर सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कर दी है। कहा कि श्रद्धालु व आम लोगों को छठ महापर्व पर साफ व स्वच्छ घाट मिलेगा। नगर निगम के पास जो संसाधन थे, उससे घाट की सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। रास्ते में चूना व ब्लिचिग पाउडर आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। कहा कि बुधवार को भी दोपहर तक पानी का छिड़काव व चूना आदि का काम हो सकेगा, जहां कमी रहेगी, उसे पूरा कर लिया जायेगा।
कोविड 19 गाइडलाइन का अनुपालन की अपील
अपर नगर आयुक्त ने कहा कि लोग घाट पर जाते वक्त मास्क जरूर पहने व शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके साथ ही समिति व सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए महापर्व मनायें। घाट पर बेहतर व्यवस्था की गई है।पूरा इलाका भक्तिमयनियम निष्ठा का महापर्व छठ को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है । सारे भेदभाव मिट चुके हैं और लोग महापर्व की आराधना में जुटे हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।