Jharkhand News: आज निर्मल महतो को नमन करने आ सकते CM हेमंत सोरेन, लालू और नीतीश की पार्टी भी देगी श्रद्धांजलि
आज झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता व झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी श्रद्धांजलि देने आ सकते हैं। हालांकि रविवार शाम तक मुख्यमंत्री के आगमन की आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी लेकिन जिला प्रशासन व झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत व जनसभा की तैयारी को देर रात तक अंतिम रूप दिया गया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता व झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती सोमवार को मनाई जाएगी। इस दौरान कदमा के उलियान स्थित समाधिस्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी श्रद्धांजलि देने आ सकते हैं।
हालांकि, रविवार शाम तक मुख्यमंत्री के आगमन की आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी, लेकिन जिला प्रशासन व झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत व जनसभा की तैयारी को देर रात तक अंतिम रूप दिया गया। प्रतिवर्ष की भांति झारखंड, बंगाल व ओडिशा से हजारों लोग निर्मल महतो को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचेंगे।
सुबह से जुटेगी भीड़
उलियान स्थित समाधिस्थल के अलावा नार्दर्न टाउन, बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास सुबह से ही अपने प्रिय नेता को नमन करने वालों का तांता लग जाएगा। इसमें झामुमो के अलावा भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू, आप सहित अन्य दलों व सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी।उलियान स्थित कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन व बन्ना गुप्ता के अलावा झामुमो के जिलाध्यक्ष व विधायक रामदास सोरेन सहित कोल्हान के लगभग सभी झामुमो विधायक भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
नए साल पर बिहार आ सकते हैं नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, मोहन प्रकाश पार्टी नेताओं संग बनाएंगे रणनीतिसाइबर ठगी के मामले में MIT के दो छात्र समेत तीन गिरफ्तार, गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।