Lok Sabha Election: झारखंड की जमशेदपुर सीट पर इस नेता को टिकट दे सकती है कांग्रेस, 20 साल से पार्टी में एक्टिव
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं से आवेदन मांगा गया है। जिला कार्यालय में 12 फरवरी को इच्छुक नेताओं से आवेदन व बायोडाटा लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं को रविवार को भेजी गई सूचना में कहा गया था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवारी के इच्छुक नेता अपना आवेदन एवं बायोडाटा जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच जमा करा दें।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं से आवेदन मांगा गया है। जिला कार्यालय में 12 फरवरी को इच्छुक नेताओं से आवेदन व बायोडाटा लिया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है।
जिलाध्यक्ष के नाम लिखे आवेदन में अजय सिंह ने कहा है कि मैं बीस से अधिक वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हूं। प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेश महासचिव व हजारीबाग का प्रभारी हूं। मैं छात्र जीवन से ही जमशेदपुर की राजनीति में सक्रिय रहा हूं। अपनी प्रभावी पहचान रखता हूं।
यदि पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाती है तो पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ते हुए जीतने का प्रयास करूंगा। जिलाध्यक्ष से आग्रह है कि मुझे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाने की अनुशंसा करें।
जमशेदपुर लोकसभा से उम्मीदवारी को कांग्रेस ने मांगे आवेदन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देश पर बिष्टुपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय (तिलक पुस्तकालय) में आवेदन लिए जाएंगे।
कार्यकर्ताओं को रविवार को भेजी गई सूचना में कहा गया था कि आगामी जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारी के इच्छुक कांग्रेस नेता अपना आवेदन एवं बायोडाटा जिला कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच जमा करा दें।
इस पर जिला अध्यक्ष उम्मीदवारों की सूची पर अपनी अनुशंसा कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में कई उम्मीदवारों के पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election में उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस का महामंथन कल, किसे मिलेगी जगह; सस्पेंस से उठेगा पर्दा!
ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2024: इस बजट में दिखेगी चुनावी झलक, इन मुद्दों पर चंपई सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2024: इस बजट में दिखेगी चुनावी झलक, इन मुद्दों पर चंपई सरकार ले सकती है बड़ा फैसला