पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध कांग्रेस नेता ने की थाने में आत्मदाह की कोशिश
बलदेव ने कहा कि जब पुलिस आरोपियों को ही थाने में बैठाकर पीड़ित को प्रताड़ित करेगी तो न्याय कैसे मिलेगा?
By Sachin MishraEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 09:36 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो के दाईगुट्टू निवासी कांग्रेस पार्टी के नेता बलदेव सिंह ने सोमवार रात उलीडीह थाने में खुद पर केरोसिन छिड़क कर खुदकशी का प्रयास किया। संयोगवश पुलिस ने शरीर में आग लगने से पहले ही उन्हें बचा लिया। घटना के वक्त सिटी एसपी प्रशांत आनंद थाने में ही मौजूद थे।
बलदेव सिंह पर गत महीने साकची टैगोर स्कूल के पास उस समय फायरिंग हुई थी, जब वे बच्चे को लाने स्कूल गए थे। गोली लगने से वे घायल हो गए थे। वे कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। बलदेव सिंह के अनुसार, उन्हें सूचना देकर फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए सिटी एसपी ने उलीडीह थाने में बुलाया था। वह अपने मित्र के साथ साढ़े छह बजे थाना पहुंचे। थाने में मानगो थाना प्रभारी पूछताछ कर ही रहे थे।इसी बीच सिटी एसपी प्रशांत आनंद भी पहुंच गए। बलदेव के अनुसार, मैंने देखा कि थाने में इस मामले के सभी आरोपी रानी पाठक, मुन्ना पाठक, विकास पांडेय, हरेंद्र पांडेय भी मौजूद हैं। यह देख मुङो झटका लगा कि जिन पर प्राथमिकी है वे खुलेआम थाने में ही मौजूद हैं। करीब डेढ़ घंटे पुलिस पूछताछ करती रही।
इससे क्षुब्ध होकर थाने से बाहर निकल आया। दुखी होकर केरोसिन छिड़ककर जान देने की कोशिश की। बलदेव ने कहा कि जब पुलिस आरोपियों को ही थाने में बैठाकर पीड़ित को प्रताड़ित करेगी तो न्याय कैसे मिलेगा? मुझे लगा कि अब जीना बेकार है। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।