Move to Jagran APP

Jharkhand को मिलेगी नई रेल लाइनों की सौगात, इस रूट पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में भारतीय रेल की भी गिनती होती है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने झारखंड को तीन नई रेल लाइन की सौगात देने का फैसला किया है। इनके बनने से सफर आसान होने के साथ रेल यातायात में भी सुगमता आएगी। नई लाइन के लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

By MK Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 16 Jun 2024 01:15 AM (IST)
Hero Image
झारखंड में इन रेल लाइनों का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। हावड़ा से टाटानगर होते हुए झारसुगुड़ा, हावड़ा से खड़गपुर होते हुए भद्रक तक चौथी लाइन जबकि चांडिल से आद्रा होते हुए आसनसोल के लिए तीसरी व चौथी लाइन के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।

इन लाइन के बनने से ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा। जबकि सालगाझरी से टाटानगर तक तीसरी लाइन का काम जुलाई माह से शुरू होगा। पत्रकारों से बात करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी।

यार्ड रि-मॉडलिंग का होगा काम

उन्होंने बताया कि टाटानगर में यार्ड रि-मॉडलिंग का काम होना है, लेकिन ट्रैफिक को देखते हुए इसे 2025 के पहले वित्तीय वर्ष तक शिफ्ट किया गया है, ताकि थर्ड लाइन सहित इस काम को एक साथ पूरा किया जा सके। सालगाझरी (ईस्ट) से आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम एडवांस स्टेज पर है जल्द ही कमीशनिंग का काम शुरू होगा।

वहीं, आदित्यपुर में जून माह के अंत से यार्ड रि-माडलिंग का काम शुरू होगा। यहां भी दो अतिरिक्त प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। जबकि सालगाझरी वेस्ट में काम सितंबर से अक्टूबर माह में कमीशनिंग किया जाएगा।

विकास कार्यों के कारण विलंब से चल रहीं ट्रेनें

जीएम ने बताया कि रेलवे में संरक्षा और यात्री सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके कारण ही अलग-अलग जोन में विकास कार्यों के लिए पावर ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है। इन दिनों कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया इसलिए सामान्य ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।

उन्होंने बताया कि रेलवे में मेजर कार्य अप्रैल से जून माह में ही किए जाते हैं। मानसून में या पर्व-त्योहार के दौरान काम बंद रहते हैं इसलिए विकास कार्यों के पूरा होने के बाद मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि सभी तरह की ट्रेनें निर्धारित समय पर चलेंगी।

120 दिन पूर्व मिलेगी सूचना

विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद करना पड़ता है लेकिन रेलवे ऐसा सिस्टम तैयार कर रहा है जिसकी मदद से विकास कार्यों के काम 120 दिन पूर्व ही शिड्यूल किए जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को पहले से ही पता चल जाएगा कि कौन-कौन से ट्रेन रद होंगे और उन्हें अनावश्यक परेशानी नहीं होगी।

बिना स्कैन के बुक नहीं होंगे पार्सल

टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के बाहर एक नया स्कैनर लगाया गया है जिसका उद्घाटन जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया। इस स्कैन के संचालन की जिम्मेदारी देवकांती इंटरप्राइजेज को मिली है। अब बिना सामानों की स्कैनिंग के कोई भी पार्सल बुक नहीं किए जाएंगे।

हालांकि लीज व नॉन लीज के प्रति सामानों के लिए के लिए यात्रियों को पांच से 10 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इसमें 120 किलोग्राम और एक गुणा एक मीटर की परिधि के सामानों की स्कैनिंग हो पाएगी।

ये भी पढे़ं-

रेलवे लेगा दुकानदारों पर एक्शन! चक्रधरपुर स्टेशन के पास टूटेंगी दुकाने? 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Ranchi Land Scam: आदिवासियों की जमीन पर हुआ बड़ा खेल! इस तरह की गई फर्जी खरीद-बिक्री, ED जांच में हुआ खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।