जमशेदपुर में बनने जा रहा देश का पहला हाइड्रोजन ईधन प्लांट, सीएम हेमंत सोरेन ने किया एमयूओ पर हस्ताक्षर
जमशेदपुर में देश का पहला हाइड्रोजन ईधन प्लांट बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महीने पहले ही इसके लिए मंजूरी दे दी थी। शहर में हाइड्रोजन ईधन प्लांट के लिए आज एमओयू होगा। इसमें 354.28 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। आगे चलकर इसका लाभ पूरे देश को मिलेगा। बता दें कि हाइड्रोजन ईधन की क्षमता अन्य ईधनों की अपेक्षा अधिक होती है।
प्लांट में इस चीज का होगा उत्पादन
इस प्रोजेक्ट के लिए झारखंड सरकार के सिंगल विंडो कमेटी व हाई पावर कमेटी की स्वीकृति के बाद यह पहल हो रही है। हाइड्रोजन ईधन की क्षमता अन्य ईधनों की अपेक्षा अधिक होती है।झारखण्ड में हाइड्रोजन इंजन निर्माण से संबंधित नए संयंत्र की स्थापना हेतु उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार और TCPL Green Energy Solution Pvt. Ltd (Tata motors limited तथा TATA Cummins Limited का संयुक्त उपक्रम) के बीच एमओयू साइनिंग समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 25, 2023
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM
के नेतृत्व में ऐतिहासिक पहल।
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए देश की प्रतिबद्धता के साथ सरकार।
उद्योग विभाग, झारखण्ड और टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड के साथ MoU संपन्न।
जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन इंजन उद्योग की होगी स्थापना। pic.twitter.com/XnRhueaOgm
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 25, 2023