Move to Jagran APP

मानगो दुष्कर्म में आया नया मोड़

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो दुष्कर्म मामले में पुलिस जो नहीं कर पाई उसे गुड्डू गुप्ता ने कर दि

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Jun 2018 10:31 PM (IST)
मानगो दुष्कर्म में आया नया मोड़

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो दुष्कर्म मामले में पुलिस जो नहीं कर पाई उसे गुड्डू गुप्ता ने कर दिया। यह कहना है नाबालिग के संरक्षक का। संरक्षक ने दैनिक जागरण से कहा कि दुष्कर्म के आरोपित गुड्डू गुप्ता ने शपथ पत्र के हवाला देकर अखबारों में बयान दिया है कि नाबालिग से दुष्कर्म होता था। दुष्कर्म कराने में संरक्षक उसकी पत्‍‌नी व बहन सहयोग करतीं थी।

इस पर संरक्षक ने कहा कि पुलिस ने अपना सीडीआर में आरोपित का लोकेशन कई स्थानों पर दिखाया है, लेकिन पीड़िता का मोबाइल का लोकेशन नहीं मिला। पुलिस ने एक प्रकार से यह बताने की कोशिश की कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में जब गुड्डू गुप्ता ने कहा है कि नाबालिग के साथ मेरे ही परिवार के लोग दुष्कर्म कराते थे।

संरक्षक का कहना है कि यह बयान पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस गुड्डू गुप्ता को बुलाकर यह पूछने का काम करे कि उसे कैसे पता चला कि नाबालिग के साथ होने वाले दुष्कर्म में मेरी पत्‍‌नी-बहन सहयोग करती थी। इसका खुलासा होनी चाहिए। संरक्षक ने कहा कि पीड़िता की मां ने इस मामले को सीबीआइ से जांच कराने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। यदि हाई कोर्ट सीबीआइ जांच की अनुमति देता है तो भी ठीक है और नहीं देती है तो सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे। संरक्षक का कहना है कि जेल में बंद एक आरोपित शिव कुमार महतो का वेतन मात्र 8-10 हजार रुपये प्रति माह था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उसने 18 मोबाइल फोनों में 147 सीम कार्ड बदल कर बात की। यह जांच का विषय है कि एक कम इनकम वाले व्यक्ति के पास इतना मोबाइल फोन व सीम कार्ड कहां से, कैसे और क्यों आए। इसका उपयोग उसने किस काम में किया।

मानगो में रहने वाली एक नाबालिग के साथ डीएसपी, इंस्पेक्टर, बिल्डर समेत कई नामी गिरामी लोगों द्वारा दुष्कर्म का आरोप है। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन मुख्य आरोपित इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो व श्रीकांत महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गुजरात में ले जाकर आरोपित का नार्को व लाई डिटेक्टर टेस्ट कराई । इसका रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट को भेज दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।