East Singhbhum: नकली पिस्टल दिखाकर लूटने आए थे बदमाश, विरोध करने पर परिवार के साथ करने लगे मारपीट; तभी...
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में लक्ष्य अपार्टमेंट में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश की। इस बीच जब परिवार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। बावजूद घरवालों ने हिम्मत नहीं हारी और हाथापाई करते रहे। इस बीच महिला ने एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाने लगी। पकड़े जाने के भय से लुटेरे भाग निकले।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में मानगो के आजादनगर थाना की पुलिस ने लक्ष्य अपार्टमेंट निवासी काफिल खान के घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बना शनिवार सुबह 8.30 बजे लूट का प्रयास किया।
काफिल की पत्नी नाजनीन के विरोध करने पर उसे, उसके पति और बेटी को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बावजूद घर वालों ने हिम्मत नहीं हारी और हाथापाई करते रहे। इस बीच महिला ने एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाने लगी। हालांकि पकड़े जाने के भय से लुटेरे भाग निकले।
3 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुए बदमाश
पुलिस ने तीन बदमाशों को कपाली से घटना के कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इनमें शाहबाज उर्फ साबू, मेराज अंसारी और असराफुल है।आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नकली पिस्तौल, एक चापड़, नकाब, एक टेप और चोरी की एक बाइक की बरामदगी की है। बाइक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।
शाहबाज इससे पहले भी बर्मामाइंस से छिनतई मामले में जेल जा चुका है। वह मानगो गुलाबबाग का और असराफुल मानगो के रानी अम्मा लाज का निवासी है।
आधे घंटे तक मारपीट करते रहे बदमाश
काफिल खान ने आजादनगर थाना की पुलिस को बताया वे दुबई में काम करते है। तीन माह पहले वे मानगो आए थे। शनिवार सुबह उनके घर पर तीन लोग आए। दरवाजा खटखटाया। दरवाजा जैसे ही खाेले। तीनों अंदर कमरे में घुस गए।
पिस्तौल का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। रुपये और आभूषण देने को कहा। पत्नी ने पिस्टल सटाने वाले को पकड़ लिया। उससे उलझ गई जिसके कारण बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। वे लोग आधा घंटे तक बदमाशों से उलझते रहे, लेकिन अपार्टमेंट का कोई भी आदमी मदद को नहीं आया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।