Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन यात्रा के दौरान असहज महसूस होने पर डायल करें 139

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम लोगों एवं रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेल सुरक्षा बल के जवान भी सड़कों पर उतर आए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान चाकुलिया रेलवे फाटक के समीप शिविर का आयोजन कर लोगों को न केवल कोरोना से बचने को लेकर जागरूक किया गया बल्कि उनके बीच मास्क का वितरण भी किया गया..

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 May 2021 09:10 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन यात्रा के दौरान असहज महसूस होने पर डायल करें 139

संवाद सूत्र, चाकुलिया : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम लोगों एवं रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेल सुरक्षा बल के जवान भी सड़कों पर उतर आए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान चाकुलिया रेलवे फाटक के समीप शिविर का आयोजन कर लोगों को न केवल कोरोना से बचने को लेकर जागरूक किया गया बल्कि उनके बीच मास्क का वितरण भी किया गया। मौके पर मौजूद झाड़ग्राम सर्किल के आरपीएफ इंस्पेक्टर गौतम प्रकाश गांधी ने लोगों को बताया कि कोविड-19 से डरे नहीं, सावधान रहकर इसका मुकाबला करें। बगैर मास्क के घर से बाहर कतई ना निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। हमेशा शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा बार-बार हाथ धोते रहें। अगर तबीयत ठीक ना लग रही हो तो तुरंत खुद को आइसोलेट करें। ट्रेन यात्रा के दौरान अगर असहज महसूस हो तो 139 डायल करें। रेल पुलिस आपकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराना नहीं है। खुद बचना है और दूसरों को भी बचाना है। सामूहिक प्रयास से ही इस महामारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। शिविर में आरपीएफ अवर निरीक्षक गौतम अधिकारी, एएसआई एनके साव, एसके हाजरा, डीजे महतो, आरक्षी राजेश कुमार, टीआर किस्कू, राजू करवा, एसके दास, महिला आरक्षी सोनी खातून, मनीषा कुमारी के अलावा चाकुलिया थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने भी सहयोग किया। आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान : रेल सुरक्षा बल ने कोरोना जागरूकता के लिए धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन एवं आसपास बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ ओसी जीपी गांधी के नेतृत्व में स्टेशनों तथा ट्रेनों में यह अभियान चलाया जा रहा है। टाटा खड़गपुर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को जागरूक किया तथा मास्क का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हमेशा मास्क लगाएं तथा लगातार हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर असहज महसूस होता है तो 139 पर डायल करें। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर गौतम अधिकारी, एएसआइ मनोज कुमार साव, एसके हाजरा, डीजे महतो, राजेश कुमार, टीआर किस्कू, राजू करवा, के एस दास, महिला कांस्टेबल मोनी खातून, मनीषा कुमारी उपस्थित थे।