Train Rescheduled: ट्रेनों की लेटलतीफी से 7 रेलगाड़ियां की गईं रिशेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना
बढ़ती ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लगातार डाउन ट्रेन को बार-बार रि-शिड्यूल किया जा रहा है और इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने सात ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया है। जारी आदेश के तहत हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल सहित 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बढ़ती जा रही है और इसके कारण डाउन ट्रेन को रेल प्रशासन को बार-बार रि-शिड्यूल करना पड़ रहा है।
इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नए आदेश के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को सात ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
बता दें कि जारी आदेश के तहत 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जो रात नौ बजकर 55 मिनट पर रवाना होने वाली थी, अब 25 मई की सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी।वहीं, 12810 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल शाम सात बजकर 40 मिनट के बजाए, रात 09 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।06096 सांतरागाछी-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल भी 09 बजकर 40 मिनट के बजाए 25 मई की सुबह 01 बजे रवाना होगी। इसके अलावा खड़गपुर-टाटा पैसेंजर स्पेशल भी शाम छह बजे के बजाए साढ़े सात बजे रवाना की गई।
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस पुरी से रात आठ बजकर 45 मिनट के बजाए, 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।
वहीं 18427 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 25 मई की सुबह सवा चार बजे के बजाए रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना की जाएगी और 13288 आरा-दुर्ग शाम पौने सात बजे के बजाए साढ़े आठ बजे रवाना की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।