Move to Jagran APP

Durga Puja 2022 : जमशेदपुर के संवेदनशीन पूजा पंडालों में विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं

Durga Puja 2022 सभी दंडाधिकारी साकची थाना स्थित सीसीआर व घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ नगर निकायों के सहायक नियंत्रण कक्ष से संपर्क बनाए रखेंगे। विसर्जन जुलूस के दौरान विभिन्न घाटों व जुलूस मार्ग पर 32 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।

By Jitendra SinghEdited By: Jitendra SinghUpdated: Wed, 28 Sep 2022 11:56 AM (IST)
Hero Image
Durga Puja 2022 : जमशेदपुर के संवेदनशीन पूजा पंडालों में विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं
जमशेदपुर : दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है। इसके लिए लगातार बैठकें हुईं, तो अब भी संवाद जारी है। डीसी-एसएसपी के संयुक्त आदेश में कहा गया है कि अतिसंवेदनशील पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं दुर्गा पूजा के आयोजन से विसर्जन तक 284 दंडाधिकारी व 2500 पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात रहेंगे।

जिले को 19 सुपर जोन व 32 जोन में बांटा गया

सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले को 19 सुपर जोन व 32 जोन में बांटते हुए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी दंडाधिकारी साकची थाना स्थित सीसीआर व घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ नगर निकायों के सहायक नियंत्रण कक्ष से संपर्क बनाए रखेंगे। विसर्जन जुलूस के दौरान विभिन्न घाटों व जुलूस मार्ग पर 32 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। प्रशासन दुर्गा पूजा पंडाल व कुछ स्थानों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थान के तौर पर चिह्नित किया है।

दुर्गापूजा में दो दिन रहेगा ड्राई डे

  • दुर्गापूजा को लेकर पूजा समितियों की बैठक में पूरे नौ दिन ड्राई डे की मांग रखी गई थी, लेकिन प्रशासन ने दो दिन का ड्राई डे घोषित किया है। इसके तहत नवमी व दशमी को जिले में लाइसेंसी शराब की दुकान, बार, रेस्टोरेंट व क्लब बंद रहेंगे।
  • दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवानों के अवकाश पर पहले ही रोक लगा दी गई है। विशेष परिस्थिति में उपायुक्त के आदेश लेकर ही अवकाश पर जा सकेंगे।
  • इंटरनेट मीडिया पर रहेगी नजर। दुर्भावना ग्रस्त होकर किसी समाज-समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • मेला व पूजा स्थल पर सादी वर्दी में पुलिस के जवान व महिला पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो चोरों पर नजर रखेंगे।
  • पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया जा चुका है।
  • विसर्जन के दौरान मानगो बस स्टैंड से बसों का परिचालन बंद रहेगा
संवेदनशील स्थान : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल भुइयांडीह, भालूबासा चौक, टेल्को पूर्वांचल पूजा पंडाल, वेस्ट जोन सार्वजनिक पूजा समिति, नार्थ जोन पूजा समिति पंडाल व सोनारी नार्दर्न टाउन पूजा समिति।

अतिसंवेदनशील स्थान : सेंट्रल भुइयांडीह एरिया दुर्गा पूजा पंडाल, टेल्को सबुज कल्याण संघ पूजा पंडाल, भुइयांडीह मुस्लिम बस्ती मस्जिद रोड, मनीफिट दुर्गापूजा बाजार, टेल्को शिव पार्वती पूजा पंडाल, गायत्रीनगर ग्वाला बस्ती दुर्गा पूजा पंडाल, काली पूजा समिति इंद्रानगर, न्यू रानीकुदर हिंद क्लब पूजा पंडाल, शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-3, रंकिणी मंदिर व पूजा पंडाल, न्यू फार्म एरिया पूजा पंडाल, ठक्कर बापा पूजा पंडाल, रामदास भट्टा पूजा पंडाल, बेल्डीह कालीबाड़ी, सोनारी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति पंडाल, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टाटा क्लब पंडाल, सोनारी वेस्ट दुर्गा पूजा समिति तरुण संघ, बिरसानगर संडे मार्केट पूजा पंडाल, बर्मा माइंस बंगाली पूजा पंडाल , बर्मा माइंस बिहारी पूजा पंडाल, कैरेज कालोनी पूजा पंडाल, कंचननगर, जुगसलाई गौरीशंकर पूजा पंडाल, स्टेशन रोड पानी टंकी पूजा पंडाल, जुगसलाई महतोपाड़ा, महाकालेश्वर शिव घाट, राहरगोड़ा शिव मंदिर पूजा पंडाल, गोलपहाड़ी काली मंदिर पूजा पंडाल, परसुडीह त्रिमूर्ति चौक, परसुडीह हलुदबनी क्लब, ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह काशीडीह पूजा पंडाल, साकची शीतला माता मंदिर पूजा पंडाल, आमबगान पूजा पंडाल, साकची शिव मंदिर पूजा पंडाल, चेनाब रोड दुर्गाबाड़ी पूजा पंडाल, मानगो सहारा सिटी पूजा पंडाल, मानगो गांधी मैदान पूजा समिति. ओल्ड गौड़ बस्ती शिवशंकर पूजा समिति, बालीगुमा पूजा पंडाल, बारीडीह दुर्गापूजा पंडाल, एग्रिको गोलचक्कर पूजा पंडाल, सिदगोड़ा गड्ढा मैदान पूजा पंडाल, विद्यापतिनगर पूजा पंडाल, न्यू सिदगोड़ा पूजा समिति व आक्सीजन कालोनी पूजा पंडाल।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।