सरकारी कार्यालयों पर लगभग सात करोड़ का बिजली बिल बकाया, 31 मार्च तक का दिया गया अल्टीमेटम
बिजली विभाग के आदित्यपुर अवर प्रमंडल के अतंर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का सात करोड़ से ज्यादा का बकाया राशि बिजली बिल के मद में है। इसके लिए विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। बकाया राशि 31 मार्च तक जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें नगर निगम पीएचडी जेआरडीसीएसल और जियाडा जैसे सरकारी विभाग शामिल हैं।
संसू, आदित्यपुर। बिजली विभाग के आदित्यपुर अवर प्रमंडल के अतंर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का सात करोड़ से ज्यादा का बकाया राशि बिजली बिल के मद में है। इसके लिए विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। बकाया राशि 31 मार्च तक जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
बिल वसूलने के लिए बनाई गई रणनीति
इस मामले में विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने कहा कि जमशेदपुर एरिया बोर्ड में विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर 81 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है।
बिजली विभाग (जेबीवीएनएल) का कोल्हान के सरकारी कार्यालयों पर करीब बिजली बिल का 81 करोड़ रुपये बकाया है। जिसकी वसूली के लिए विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने 31 मार्च तक वसूलने की रणनीति बनाई गई है औऱ सभी सरकारी विभागों को बिल अदायगी का पत्र भी भेजा है।
बता दें कि आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल के अधीन आनेवाले सरकारी विभागों और बड़े उद्योगों पर ही करीब 7 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इसमें नगर निगम, पीएचडी, जेआरडीसीएसल और जियाडा जैसे सरकारी विभाग शामिल हैं।
संबंधित विभागों को भेजा गया नोटिस
आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद बताया कि सरकारी विभागों के पास एचटी और एलटी कनेक्शन मिलाकर करीब सात करोड़ का बकाया है।उन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम पर करीब 1.10 करोड़, पीएचडी पर लगभग 3. 20 करोड़, जियाडा पर 1.66 करोड़ और जेआरडीसीएल पर लागभग 45 लाख का बिजली बिल बकाया है।मार्च महीने में राजस्व वसूली का दबाव रहता है। इसको देखते हुए सभी संबंधित विभागों को नोटिस भेजा गया है, यदि समय रहते उनके द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया तो उनका कनेक्शन काटा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।