Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festival Special Train: त्योहारों पर रेलवे का तोहफा, 22 सितंबर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए सांतरागाछी से अजमेर और चेन्नई सेंट्रल के लिए दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक होगी और 22 सितंबर से 24 नवंबर तक चलेगी जो खड़गपुर टाटानगर रांची होकर गुजरेगी। दूसरी ट्रेन चेन्नई सेंट्रल और सांतरागाछी के बीच चलेगी जो 6 सितंबर से 29 सितंबर तक बालेश्वर में रुकेगी।

    By Jitendra Singh Edited By: Nishant Bharti Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    22 सितंबर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेनें पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से राजस्थान के अजमेर और तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल के बीच चलेंगी। इस घोषणा से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर अपने घर जाने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पहली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08611/08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी से शाम सात बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 3:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।

    वापसी में, ट्रेन संख्या 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात 11:40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम चार बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर रुकेगी।

    दूसरी स्पेशल ट्रेन 06077/06078 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और सांतरागाछी के बीच संचालित होगी। ट्रेन संख्या 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल छह सितंबर से 27 सितंबर तक हर शनिवार को चेन्नई से रात 11:45 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल आठ सितंबर से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:00 बजे सांतरागाछी से रवाना होकर अगले दिन शाम 4:30 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशनों पर होगा।