जमशेदपुर और मुसाबनी में दुकानों में लगी आग, रात में मानगो में राख हो गई थी सब्जी की दुकानें Jamshedpur News
Fire in shops at Jamshedpur and Musabani. पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार अबतक तीन जगहों पर आग लगने की घटना हुई है।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 02:18 PM (IST)
जमशेदपुर, जेएनएन। पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार अबतक तीन जगहों पर आग लगने की घटना हुई है। शुक्रवार देर रात मानगो-डिमना रोड में सब्जी की कई दुकानें राख हो गई थी वही शनिवार सुबह साकची इलाके में एक प्रिटिंग प्रेस में आग लगी। इसके अलावा जिले के घाटशिला अनुमंडल इलाके मुसाबनी में एक दुकान जल गई।
शनिवार अहले सुबह जमशेदपुर के साकची इलाके के काशीडीह में स्थित एक प्रिटिंग प्रेस से आग की लपटें उठने लगी। जिस बिल्डिंग में प्रिटिंग प्रेस चल रहा था व तीन मंजिला है। प्रिटिंग प्रेस नीचे तल पर है। आग की लपटें उठने पर लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझने तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान लगाया गया है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। अगर आग फैलती तो आस-पास के घर भी चपेट में आ जाते। मुसाबनी में टीवी रिपेयरिंग की दुकान में आग
घाटशिला अनुमंडल इलाके के मुसाबनी 3 मस्जिद के समीप मोहम्मद समीम की टीवी रिपेयरिंग दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई। आग से दुकान के सभी सामान जल गए। जब स्थानीय लोगों ने आग की पलट देखी तो दौड़। युवकों की मेनहत से आग पर काबू पाया गया।
मानगो में आधी रात को दुकानों में लगी आग
जमशेदपुर के मानगो के डिमना रोड में डिवाइडर पर बनी झोपड़ीनुमा दुकानों में शुक्रवार की देर रात आग लग गई थी। घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। बता दें कि हरिहरनाथ कॉलोनी के ठीक के सामने ये दुकानें डिवाइडर पर बांस, प्लास्टिक व तिरपाल से बनाई गई थीं। देर रात लगी आग से आसपास के इलाके में धुआं भरने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब घंटे भर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखे सामान जल चुके थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि झुग्गी दुकानों से धुआं निकल रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।