Move to Jagran APP

चार दिन बाद तालाब से बरामद किया गया मालुआ गांव से लापता प्रशांत दास का शव, छानबीन जारी, हत्‍या का शक

प्रशांत झारखंड आंदोलनकारी थे। साथ ही झामुमो के खंडामौदा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष भी थे। फिलहाल वह झारपोखरिया आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत थे। स्‍थानीय ग्रामीण उनकी हत्‍या होने का शक जता रहे हैं। वह 23 दिसंबर से लापता थे।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 28 Dec 2022 12:55 PM (IST)
Hero Image
सासु तालाब में मंगलवार को बरामद हुआ प्रशांत कुमार दास का शव
संसू, बहरागोड़ा। बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत दरखुली गांव के पास पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित सासु तालाब में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मंगलवार की सुबह तालाब में जब ग्रामीण मछली पकड़ने की तैयारी कर रहे थे उसी दरमियान एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया। इसकी सूचना बडशोल व पश्चिम बंगाल के बालियाबेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बडशोल पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला। तालाब में शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गामारिया पंचायत अंतर्गत मालुआ गांव निवासी प्रशांत कुमार दास (53) के रूप में उसकी पहचान हुई।

23 दिसंबर से लापता था प्रशांत

मृतक के पिता बंकिम चंद्र दास ने इसकी पुष्टि की। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रशांत दास बीते 23 दिसंबर से लापता था। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद उसकी पत्नी स्वाति दास ने बड़शोल थाना में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज कराया। इसके बाद बड़शोल थाना की पुलिस खोजबीन में जुट गई।

स्‍थानीय लोगों ने जताया हत्‍या का शक

इधर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की हत्या करके शव को पानी में फेंका गया है। उक्त व्यक्ति की बाइक भी लापता है। घटनास्थल पर बलियाबेड़ा पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम अस्पताल भेज दिया।

परिवार पर टूटा गम का पहाड़

इधर मृतक प्रशांत दास के शव बरामद की सूचना पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी स्वाति दास, बड़ी बेटी अनन्या दास, छोटी बेटी गुड्डू दास व बेटा प्रतिक दास, पिता बंकिम दास पूरी तरह से टूट चुके हैं। मृतक प्रशांत दास के पिता बंकिम दास ने कहा कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। पुलिस इस मामले की उचित जांच कर कार्रवाई करें और दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजें।

झारखंड आंदोलनकारी थे प्रशांत

प्रशांत दास 23 दिसंबर से लापता हो गए थे। 23 दिसंबर की रात 10:50 में उनकी पत्नी स्वाति दास से उनके मोबाइल पर बात हुई थी। उन्होंने जल्द ही घर पहुंचने की बात कही थी। उसके बाद से वह लापता हो गए थे। मृतक प्रशांत दास झारखंड आंदोलनकारी थे। झामुमो के खंडामौदा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष भी बने थे। फिलहाल झारपोखरिया आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत थे।

विधायक ने पहुंचकर घटना की ली जानकारी

उक्त घटना की सूचना पाकर विधायक समीर महंती ने मृतक प्रशांत दास के घर पहुंच कर मृतक के पिता बंकिम चंद्र दास तथा पत्नी स्वाति दास व परिवार के सदस्यों से मिलकर घटना की जानकारी लेकर शोक संवेदना प्रकट की। विधायक ने उक्त मामले पर जमशेदपुर के एसएसपी से फोन पर बात करके उक्त मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं। विधायक ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि उक्त मामले के उदभेदन के लिए पुलिस को सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द दोषी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई किया जा सके।

पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी

बडशोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव एवं बालियाबेड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संदिग्ध है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। उक्त मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम स्थित जिला अस्पताल भेजा गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी।

पति की गैर मौजूदगी में नर्क से भी बदतर बनी पत्‍नी की जिंदगी, चार साथी करते रहे दुष्‍कर्म, हुई गिरफ्तारी

हाइवे किनारे के अस्पताल 'बदहाल': कर्मचारियों के साथ डॉक्टर भी ले रहे थे खर्राटे, दवाई के नाम पर मिली सिर्फ रुई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।