Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अब करेंगे विदेशों की सैर

जहां भी यात्री फूट ओवर ब्रिज की आवश्यकता महसूस करते है, वहां इसकी पहल होगी। सबसे पहले फूट ओवर ब्रिज का निर्माण आसनबनी मे किया जाएगा।

By Edited By: Updated: Sun, 04 Feb 2018 05:00 PM (IST)
Hero Image
रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अब करेंगे विदेशों की सैर
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रेलवे के ग्रुप सी व डी कर्मी अब अपने परिवार के साथ सिंगापुर व मलेशिया जैसे देशो की सैर कर सकेगे। रेलवे की ओर से पहले सिर्फ अधिकारियो को ही विदेश सैर के लिए भेजा जाता था, लेकिन अब फोर्थ ग्रेड कर्मचारियो को भी विदेश भेजने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे के एक अधिकारी ने दी। उन्होने बताया कि रेलवे फरवरी माह मे ही इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी करेगा, जिसके बाद पर्सनल ऑफिस मे विदेश जाने के इच्छुक कर्मी अपना आवेदन कर सकेगे। रेलवे मेस यूनियन के प्रयास के बाद यह आदेश रेलवे ने निकाला है, जिसमे फोर्थ ग्रेड कर्मी गैगमैन, ट्रैक मैन भी परिवार के साथ विदेश की सैर कर पाएंगे। इसी योजना के तहत पहली बार साउथ सेट्रल रेलवे के सौ कर्मचारियो को सिंगापुर व मलेशिया सैर के लिए रेलवे भेज चुकी है। यह टूर छह दिन का होगा। जिसमे 25 प्रतिशत टूर का खर्च रेलकर्मियो को उठाना पड़ेगा जबकि 75 प्रतिशत खर्च स्टाफ बेनिफिट फंड से दिया किया जाएगा। पहले वैसे लोगो को विदेश भेजने मे प्राथमिकता दी जाएगी जो सेवानिवृत होने वाले है। -- फूट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण आसनबनी मे : डीसीएम जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले वे सभी स्टेशनो मे फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जहां भी यात्री फूट ओवर ब्रिज की आवश्यकता महसूस करते है, वहां इसकी पहल होगी। सबसे पहले फूट ओवर ब्रिज का निर्माण आसनबनी मे किया जाएगा। यह बाते सीनियर डीसीएम भाष्कर ने कही। उन्होने कहा कि रेलवे फूट ओवर ब्रिज के प्रोजेक्ट मे काम कर रहा है ताकि फूट ओवर ब्रिज का निर्माण होने से रेलवे यात्रियो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। वैसे भी आम बजट मे रेलवे ने एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये रेलवे के विकास मे खर्च करने की घोषणा की जा चुकी है। जिसके तहत 600 रेलवे स्टेशनो का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें