Move to Jagran APP

Potka, Jamshedpur News :जुआरियों ने किया पुलिस गश्ती दल पर हमला, कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास समेत चार लोग घायल

Potka Jamshedpur News पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना इलाके में जुआरियों ने पुलिस गश्ती टीम पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट की। थानेदार को भी नहीं छोडा। पुलिस टीम ने भागकर किसी तरह जान बचायी। चार पुलिसकर्मी इलाजरत हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 12:05 PM (IST)
Hero Image
पोटका स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जुआरियों के हमले में घायल पुलिसकर्मी।
पोटका, जागरण संवाददाता। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के कोवाली में बीती रात 10 बजे कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास, हवलदार ओम प्रकाश मंडल, सिपाही निर्मल कुमार राय एवं सिपाही रमेश राम गश्ती के लिए हल्दीपोखर, गंगाडीह, देवली भेलआईडी होते हुए कोवाली पहुंचे तो वहां कोवाली बाजार समिति के शेड के नीचे 50 से ज्यादा लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था।

कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास ने जुआ खेलना बंद कर घर जाने को कहा। यह सुनकर जुआ खेल रहे लोग आक्रोशित हो गए एवं थाना प्रभारी समेत सभी पर ईंट- पत्थर व डंडे से हमला कर दिया जिससे ओम प्रकाश मंडल को सिर पर गहरी चोटें आई है। हवादार की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच थाना प्रभारी अमित रविदास के साथ 150- 200 की संख्या में लोगों द्वारा बंदूक, राइफल छीनने का प्रयास कर मारपीट की गई जिससे वर्दी का स्टार टूट कर जमीन पर गिर गया एवं थाना प्रभारी से भी बेरहमी के साथ भीड़ द्वारा मारपीट की गई। इसके बाद थाना प्रभारी एवं अन्य जवानों ने भागकर अपनी जान बचायी।

कडिया मुंडा ने उकसाया

थाना प्रभारी अमित रविदास का कहना है कि वे गश्ती के दौरान कोवाली पहुंचे तो बड़े पैमाने पर लोग जुआ खेल रहे थे। उन्हें घर जाने को कहा एवं घर में ही जुआ खेलने की बात कही। इस बात को लेकर लोग आक्रोशित हो गए एवं मुझे और हवलदार तथा अन्य दो जवान के ऊपर इंट - पत्थर, लाठी से हमला कर दिया एवं राइफल छीनने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने भागकर एक झाड़ी के पीछे छुप कर अपनी जान बचायी एवं सभी जवानों को लेकर थाना पहुंचा। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका ले जाकर घायल हवलदार ओम प्रकाश मंडल का इलाज करवाया। हवलदार के सिर पर चार टांके लगे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना का नेतृत्वकर्ता एवं मुख्य आरोपी कड़िया पंडा है जिसने लोगों को उकसा कर हमला करवाया । इस संबंध में दिशा निर्देश के आलोक में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।