Jharkhand News: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड को मिलेगा नया जिला, CM चंपई सोरेन ने शुरू की कागजी कार्यवाही
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है और घाटशिला को जिला बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी है। इस संबध में सीएम चंपई सोरेन से पत्रकारों ने सवाल पूछा गया था और उन्होंने पर इस पर हामी भर दी। सीएम सोरेन ने कहा कि इस पर बहुत जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।
संवाद सूत्र, मुसाबनी। घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाए जाने के पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने हामी भरते हुए कहा की हम लोग बहुत जल्द आएंगे जिला बनाने के लिए यहां। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि घाटशिला को जिला बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है।
इस पर बहुत जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र को जिला घोषित करने की मांग संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को रांची में सौंपा था।
जिसमें उन्होंने लिखा था कि घाटशिला अनुमंडल जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा कर रहा है और क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग है की घाटशिला को जिला घोषित किया जाए।
घाटशिला को जिला बनाने की कार्यवाही शुरू
मुख्यमंत्री ने विधायक रामदास सोरेन के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए घाटशिला को जिला बनाने की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिकारियों से संबंध में विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गई है। विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन घाटशिला की भौगोलिक स्थिति से परिचित हैं।
इसलिए वे भी चाहते हैं कि घाटशिला अनुमंडल को अलग जिला घोषित किया जाए। अब विधानसभा चुनाव का समय बहुत नजदीक है। यदि झारखंड में विधानसभा का चुनाव नवंबर में हुआ तो इससे पूर्व घाटशिला का जिला बनना लगभग तय माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा जातीय जनगणना बहुत जरूरी
अब झारखंड सरकार भी बिहार की तर्ज पर जाति गणना कराने की तैयारी में जुट गई है। इसे आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जेएमएम की अगुआई वाली सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
घाटशिला विधानसभा के मउभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच में आयोजित शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा की झारखंड में जातीय जनगणना बहुत जरूरी है।कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने झारखंड में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी। बिहार की तर्ज पर अब झारखंड में भी जाति गणना कराने तैयारी में है। इसके लिए सीएम ने कार्मिक विभाग को काम आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics: शिवराज और हिमंत ने बैठक में दिए चुनाव जीतने के टिप्स, बंद कमरे में बताया बहुत कुछChampai Soren: 'केंद्र ने झारखंड के साथ की दगाबाजी', मोदी सरकार पर जमकर बरसे CM चंपई सोरेन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।