Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ITR File: अब मोबाइल फोन से भी भर सकते इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए कब से शुरू हो रही सुविधा

IT filled by mobile phone आयकर अब विभाग आयकर दाताओं के लिए सात जून से नया पोर्टल लांच करने जा रहा है जिससे लोग अपने मोबाइल फोन से ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। इस पोर्टल का नाम ‘ई-फाइलिंग 2.0’ रखा गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 08:57 PM (IST)
Hero Image
आपको सबसे पहले http://incometax.gov.in पर जाना होगा।

जमशेदपुर, जासं। एक ओर जहां कोरोनाकाल में सभी चीजें ऑनलाइन हाे रही हैं, आयकर विभाग ने इसमें पहल की है। हालांकि आयकर विभाग ने गत वर्ष ही अपने सांगठनिक ढांचे में व्यापक फेरबदल किया था, जिसमें फेस इंटरैक्शन को लगभग समाप्त कर दिया था। अब विभाग आयकर दाताओं के लिए सात जून से नया पोर्टल लांच करने जा रहा है, जिससे लोग अपने मोबाइल फोन से ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे।

इस पोर्टल का नाम ‘ई-फाइलिंग 2.0’ रखा गया है। इसके साथ ही विभाग का ई-फाइलिंग के लिए चल रहा पुराना पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से आयकरदाता मोबाइल फोन पर आसानी से आयकर विवरणी या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। इस पोर्टल पर आपको पहले भरे गए आयकर रिटर्न के फार्म भी दिखाई तो देंगे ही, कई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

ऐसे भर सकते रिटर्न

इसके लिए आपको सबसे पहले http://incometax.gov.in पर जाना होगा। यह नई वेबसाइट का लिंक है, जबकि इससे पहले http://incometaxindiaefilling.gov.in पर चल रहा था। इस पुराने वेबसाइट से रिटर्न फाइल करने की सुविधा छह जून से समाप्त हो जाएगी। इसे विभाग बंद कर देगा। इस वजह से आप एक से छह जून तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि इस अवधि में पुराना पोर्टल निष्क्रिय कर दिया जाएगा। यानी आप सात जून के बाद ही नए पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। यदि आप अभी रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो सोमवार को 31 मई तक पुराने पोर्टल पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं। कुल मिलाकर यदि आप अब तक किसी आयकर सेवा प्रदाता या सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर थे, तो इससे छुटकारा मिल सकता है। ऑनलाइन रिटर्न के दौरान कोई दस्तावेज या डाक्यूमेंट अपलोड करने से पहले ही मुक्ति दे दी गई है, लेकिन आप जो भी आंकड़े भरें, वह सही हों, इस बात का ध्यान रखें। विभाग को गड़बड़ी की आशंका हुई, तो आपसे डाक्यूमेंट मांगा जा सकता है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें