हेलो, आपका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया... पिता को आए एक कॉल से हो गया बड़ा कांड
Cyber Fraud जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र नरायणी टावर निवासी एक व्यक्ति से साइबर बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में वॉट्सएप काल नंबर 44783983829 के विरुद्ध कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वॉट्सएप नंबर से काल आया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। साकची देवनगर ग्रीन अपार्टमेंट निवासी हरविंदर सिंह को पार्ट टाइम काम कर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने सात लाख 10 हजार 645 रूपए की ठगी कर ली। मामले में बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस को शिकायत में बताया कि 22 फरवरी को टेलीग्राम आइडी पर मैसेज आया था जिसमें बताया गया कि आप पार्ट टाइम कर पैसे कमा सकते है। एप प्लेयर इसके लिए पैसा देती है। एप प्लेयर एक बहुत बड़ी कंपनी है। कंपनी 1000 रुपये से 6500 रुपये तक देती है।
एक वेबसाइट दिया और बोला कि इसे खोलकर रजिस्टर करे और अपना बैंक एकाउंट का डिटेल्स भर दे। बताया कि एक दिन में तीन टाक्स पूरा करना होता है। करीब 28 रिव्यू देने होते है। स्टाक पूरा करते ही पैसा निकाल सकते हैं और पैसा आपके खाता में में चला जाएगा।
एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया, जिसमें 40 से अधिक लोग शामिल थे। वे लोग दिग्भ्रमित कर अलग-अलग खाते में पैसा भेजवा देते है। उसके साथ ही भी ऐसा ही हुआ।
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र नरायणी टावर निवासी एक व्यक्ति से साइबर बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में वॉट्सएप काल नंबर 44783983829 के विरुद्ध कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटा दुष्कर्म केस में फंस गया, रुपये देंगे तो छूट जाएगा
10 किलो भांग व नौ किलो गांजा खा गए चूहे, पुलिस ने बताई सच्चाई... तो कोर्ट में मौजूद लोग हो गए हैरान